टीईटी शिक्षक पात्रता परीक्षा सुचारू रूप से संपादित कराने के लिए नोडल अधिकारी और आब्र्जवर किए नियुक्त
January 5, 2022समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,
जशपुर. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित होने वाले टीईटी शिक्षक पात्रता परीक्षा जशपुर जिले में आगामी 09 जनवरी रविवार को दो पालियों में आयोजित होगी। प्रथम पाली कक्षा एक से पांच अध्यापन हेतु पात्रता परीक्षा पूर्वान्ह 9.30 बजे से 12.15 बजे तक और द्वितीय पाली कक्षा छः से आठ अध्यापन हेतु परीक्षा अपरान्ह 2 बजे से 4.45 बजे तक आयोजित किया जायेगा। जिले में शिक्षा पात्रता परीक्षा के लिए 12 केन्द्र बनाया गया है। इनमें शासकीय राम भजन राय एनईएस पीजी काॅलेज जशपुर, शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गम्हरिया, शासकीय माॅडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोड़काचैकरा जशपुर, सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसंत बिहार जशपुर, संत जेवियर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शांति भवन जशपुर, जशपुरांचल अंग्रेजी उच्चतर माध्यमिक स्कूल मधुवनटोली, संत पाॅल अंग्रेजी माध्यम स्कूल बघिमा, हाॅली क्राॅस कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घोलेंग और प्रताप बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घोलेंगे जशपुर शामिल हैं। जिसमें 5169 प्रशिक्षार्थी शामिल होंगें।
कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के दिशा-निर्देश में अपर कलेक्टर श्री आई.एल.ठाकुर ने परीक्षा सुचारू संपादन के लिए जिला कोषालय जशपुर से परीक्षा केन्द्र हेतु गोपनीय सामग्री की पेटी प्राप्त करने परीक्षा समाप्ति पश्चात् उत्तर पुस्तिका एवं अन्य सामग्री अपने निगरानी में सील्ड कराकर नोडल अधिकारी को सौंपने कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के श्री व्ही.के. उमरमालिया, जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग के महाप्रबंधक श्री एम.एस.पैंकरा, मत्स्य विभाग के सहायक अत्स्य अधिकारी श्री जे.के. पैंकरा, पशु चिकित्सा विभाग के उपसंचालक श्री जी.एस.तंवर, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यपालन अभियंता श्री राहुल कश्यप, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी श्री डाॅ. एल.आर.भगत, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग के क्षेत्र संयोजक श्री रघुनाथ राम, उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक श्री आर.एस.तोमर, श्रम अधिकारी श्री आजाद पात्रे, कृषि विभाग के सहायक संचालक श्री के.एस. पैंकरा, जिला परिवहन अधिकारी श्री विजय निकुंज और महिला बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी श्री अजय शर्मा सहित कुल 12 अधिकारियों को आब्र्जवर निुयक्त किया गया है।
इसी प्रकार परीक्षा केन्द्रों में शांति व्यवस्था बनाये रखने, नकल की रोकथाम एवं आकस्मिक निरीक्षण के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) जशपुर बालेश्वर राम, भू-अभिलेख शाखा प्रभारी अधीक्षक संदीप गुप्ता, नायब तसीलदार जशपुर सुशील कुमार सेन, प्रभारी तहसीलदार जशपुर जशपुर विकास जिंदल, प्रभारी तहसीलदार मनोरा सहोदर राम पैंकरा और भू-अभिलेख शाखा प्रभारी अधीक्षक जशपुर आर.ए.सिंह सहित कुल 06 अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।