जशपुर : तेन्दूपत्ता संग्राहकों के खाते में राशि हस्तांतरण होने से ग्रामीणों में अत्यधिक हर्षाेल्लास

Advertisements
Advertisements

ऑनलाईन के माध्यम से 41901 संग्राहकों के खाते में 20.10 करोड राशि किया गया है हस्तांतरण

समदर्शी न्यूज़ जशपुर, 26 जुलाई 2024/ जशपुर जिले में तेन्दूपत्ता संग्रहण वर्ष 2024 में निर्धारित लक्ष्य 32500 मानक बोरा था। जिसके विरूद्ध 36538.279 मानक बोरा का संग्रहण हुआ है। इस वर्ष विगत वर्ष की अपेक्षा 30 प्रतिशत अधिक निर्धारित लक्ष्य से 4038.279 मानक बोरा संग्रहण एक माह में किया गया। संग्रहित तेन्दूपत्ता का राशि रूपये 5500 रूपए प्रति मानक बोरा की दर से राशि रूपये 20.10 करोड का भुगतान ऑनलाईन के माध्यम से 41901 संग्राहकों के खाते में राशि हस्तांतरण पूर्ण कर लिया गया है। जिससे ग्रामीणों में अत्यधिक हर्षाेल्लास है।

विदित हो कि वनों की गौण उपज में तेन्दूपत्ता का विशिष्ट स्थान है। तेन्दूपत्ता एक प्राकृतिक रुप से उत्पन्न होने वाला पौधा है। इसके पत्तों से बीडी बनायी जाती है। माह मार्च अप्रैल के महीने में तेन्दू के नये पत्ते निकलते है जो बीडी बनाने योग्य होते है। इन पत्तों का संग्रहण कार्य मई के प्रथम सप्ताह से जून के प्रथम सप्ताह तक किया जाता है।  

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!