गुल्लू में 132/33 के.वी. विद्युत उपकेंद्र ऊर्जीकृत : 100 गाँव और 12000 से अधिक उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ

गुल्लू में 132/33 के.वी. विद्युत उपकेंद्र ऊर्जीकृत : 100 गाँव और 12000 से अधिक उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ

July 26, 2024 Off By Samdarshi News

प्रदेश में ईएचटी ट्रांसफार्मर क्षमता अब 25,354 एम.वी.ए.

समदर्शी न्यूज़ रायपुर, 26 जुलाई 2024/ छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री राजेश कुमार शुक्ला ने आज रायपुर जिले के अंतर्गत ग्राम गुल्लू (आरंग) में 132/33 के.वी क्षमता के विद्युत उपकेंद्र में 40 एम.वी.ए क्षमता के अतिरिक्त पाॅवर ट्रांसफाॅर्मर को ऊर्जीकृत किया।

गुल्लू स्थित 132 के.वी उपकेंद्र परिसर में आज दोपहर 132/33 के.वी क्षमता के विद्युत उपकेंद्र में 40 एम.वी.ए क्षमता के अतिरिक्त पाॅवर ट्रांसफाॅर्मर को ऊर्जीकृत किया गया। इस उपकेंद्र को 132 के.वी माठखरोरा उपकेंद्र से विद्युत आपूर्ति हो रही है। जिसके लिए लगभग 19 किलोमीटर लंबी लाइन स्थापित की गई है। इस कार्य की लागत लगभग 33 करोड़ रूपए है। गुल्लू उपकेंद्र के ऊर्जीकृत होने के साथ प्रदेश में 132 के.वी उपकेंद्रों की संख्या बढ़कर 134 हो गई है।

दिसंबर 2023 के बाद गुल्लू के अलावा बैजलपुर (कबीरधाम जिला) में 132 के.वी उपकेंद ऊर्जीकृत किया गया है। पाटन में 132/33 के.वी उपकेंद्र को 220 के.वी उपकेंद्र के रूप मे उन्नत किया गया है। इस अवसर पर एम.डी पारेषण श्री राजेश कुमार शुक्ला ने बताया है कि राज्य गठन के समय प्रदेश की पारेषण प्रणाली में अति उच्चदाब ट्रांसफाॅर्मरों की क्षमता 3552 एम.वी.ए थी, जो अब बढ़कर 25,354 एम.वी.ए. हो गई है। हम विद्युत आपूर्ति की सुगमता एवं गुणवत्ता बढ़ाने की दिशा में अनेक बड़े कदम उठा रहे हंै, जिसका लाभ निकट भविष्य में मिलेगा। 

गुल्लू उपकेंद्र से आरंग, मंदिर हसौद क्षेत्र के लगभग 100 से अधिक गाँवों और 12,000 से अधिक उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति का लाभ मिलेगा। इस अवसर पर ई.डी. के.सी मनोठिया, संजय पटेल, आर.सी अग्रवाल, एम.एस चैहान, मुख्य अभियंतागण अविनाश सोनेकर, जी. आनंदराव, अंबस्ट, एस.डी.एम पुष्पेंद्र, अतिरिक्त महाप्रबंधक (जनसंपर्क) उमेश कुमार मिश्र तथा अन्य अतिरिक्त मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, कार्यपालन अभियंता आदि उपस्थित थे।