जनसमस्या निवारण पखवाड़ा : प्रदेश भर में आज से हुई शुरुआत, जशपुर में वशिष्ठ कम्युनिटी हॉल में हुआ आयोजन, जनप्रतिनिधि-अधिकारियों ने नागरिकों की सुनी समस्याएं

जनसमस्या निवारण पखवाड़ा : प्रदेश भर में आज से हुई शुरुआत, जशपुर में वशिष्ठ कम्युनिटी हॉल में हुआ आयोजन, जनप्रतिनिधि-अधिकारियों ने नागरिकों की सुनी समस्याएं

July 27, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ जशपुर, 27 जुलाई 2024/ छत्तीसगढ़ में आज से जनसमस्या निवारण पखवाड़ा शुरू हो गया है, जो 10 अगस्त तक चलेगा। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग छ०ग० शासन के निर्देशानुसार नगरपालिका परिषद् जशपुरनगर के वार्ड क्रमांक 1 एवं 2 के नागरिकों की जन समस्या के निराकारण किये जाने हेतु शहर स्थित  वशिष्ट कम्युनिटी हॉल में जनसमस्या निवारण पखवाडा का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम की शुरूआत भारत माता एवं छतीसगढ़ महतारी के चित्र पर माल्याअपर्ण एवं दीप प्रज्वलित कर राधेश्याम राम, अध्यक्ष, राजेश गुप्ता, उपाध्यक्ष, वार्ड क्र. 02 के पार्षद भागवत नारायण एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी योगेश्वर उपाध्याय के द्वारा किया गया।

अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के द्वारा शासन के द्वारा चलाई जा रही जन समस्या निवारण पखवाड़ा के संदर्भ में प्रधानमंत्री स्वनिधि, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, धनवंतरी योजना, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना, पेंशन योजना महतारी वंदन योजना, आयोध्या घाम तिर्थि यात्रा योजना, विस्तरित जानकारी उपस्थित आम नागरिकों को प्रदान कि गई, एवं स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के संबंध में उपस्थित आम नागरीकों से अपील की गई की घरों के बाहर कचरा न क, डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने वाले सफाई दीदीयों को गीला एवं सुखा कचरा अलग-अलग छाट कर देने तथा नगर को स्वच्छ रखने की अपील की गई।

जनसमस्या निवारण पखवाड़ा में कुल 24 आवेदन प्राप्त हुई, जिसमें मांग के 11 आवेदन तथा शिकायत से संबंधित 13 आवेदन प्राप्त हुए। निर्माण से संबंधित 3 आवेदन, विद्युत से 3 आवेदन, सफाई से 8 आवेदन, महतारी वंदन के 1 आवेदन, प्रधानमंत्री आवास 1 आवेदन, जलप्रदाय के 3 आवेदन तथा राशनकार्ड के 5 प्रकारण प्राप्त हुए है। प्राप्त शिकायत पर मुख्यनगरपालिका अधिकारी के निर्देशानुसार प्रभारी अधिकारीयों द्वारा तत्काल कार्यावाही करते हुए मौके पर ही 12 प्रकारण का निराकारण किया गया। जिसमें नाली सफाई, कचरा हटाना, विद्युत पोल में स्ट्रीट लाईट लगवाना एवं नल में पानी न आने की समस्या का निराकरण किया गया।

जन समस्या निवारण पखवाड़ा 27 जुलाई से 10 अगस्त तक निकाय के वार्डो में लगाई जावेगी, जिसमें आम नागरिक अपने शिकायत एंव मांग हेतु आवेदन कर सकते है। इस दौरान वार्डवार शिविरों का आयोजन कर आधार कार्ड, राशन कार्ड, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, भवन निर्माण अनुज्ञप्ति, नल कनेक्शन, पेंशन, अनापत्ति प्रमाण पत्र और स्वरोजगार के प्रकरणों का निपटारा किया जाएगा। शिविरों में राजस्व मामलों के निराकरण और कर वसूली की भी व्यवस्था की जाएगी।

जनरागस्या निवारण पखवाड़ा में मुख्य नगरपालिका अधिकारी योगेश्वर उपाध्याय,  अशिगा विश्वास उप अभियंता,  नवीन तिवारी उप अभियंता, टी.आर यादव, लेखपाल, जगेशवर चौहान लोक निर्माण प्रभारी, सुरेन्द्र मिश्रा जल प्रदाय प्रभारी, प्रभात सिंन्ह, राजस्व प्रभारी, विमल तिर्की, लिलेन्द्र प्रधान, ज्योति खलखों, विजय कुमार, गणपत सिंह, महेश्वर चौहान, दिनेश सिंह, भोला यादव, शंकर यादव, सरोज भगत, संध्या, निर्मला मिंज सहित निकाय के सभी विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, उपस्थित रहे।