ढाबा से सिलेंडर और राशन सामान चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार, आरोपी से चोरी का 02 सिलेंडर बरामद…

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ रायगढ़, 27 जुलाई 2024/ जूटमिल पुलिस द्वारा दिनांक 27/07/2024 को जामटिकरा मेन रोड स्थित ढाबा से सिलेंडर व राशन सामान चोरी कर करने वाले आरोपी शिवकुमार कुम्हार को चोरी सिलेंडर बिक्री के लिए ग्राहक तलाश करते समय पकड़ा गया है ।

चोरी के संबंध में दिनांक 27/07/2024 को वार्ड क्र. 35 मिट्ठुमुडा जूटमिल में रहने वाले राजेश कुमार सिंह द्वारा थाना जूटमिल में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका जामटिकरा मेन रोड पर ढाबा (भोजनालय) है जिसे प्रतिदिन सुबह 6:00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक खोलते है । हर रोज की तरह 28 अप्रैल की रात्रि ढाबा को बंद कर घर आ गया था । दूसरे दिन 29 अप्रैल की सुबह ढाबा खोलने गया तो देखा ढाबा का मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ था । ढाबे के अंदर रखे सामान इधर-उधर बिखरे पड़े थे कोई अज्ञात आरोपी ढाबा से दो नग सिलेंडर, कुछ राशन सामान और ₹1,000 को चोरी कर ले गया था ।

चोरी की रिपोर्ट पर थाना जूटमिल में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 339/2024 धारा 457, 380 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया । थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज द्वारा माल मुल्जिम पतासाजी के लिये मुखबीरों को सक्रिय किया गया । आज शाम मुखबिर सूचना पर कांशीराम चौक के पास सिलेंडर बिक्री के लिए ग्राहक तलाश कर घूम रहे संदिग्ध युवक को जूटमिल पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया, पूछताछ पर युवक ने अपना नाम शिव कुमार कुम्हार पिता दृष्टि राम कुमार उम्र 28 साल निवासी जामटिकरा ग्राम पंचायत गढउमरिया थाना जूटमिल जिला रायगढ़ बताया जिसने करीब तीन महीने पहले जामटिकरा ढाबे से सिलेंडर और 1,000 रूपये चोरी करना बताया । आरोपी के मेमोरेंडम पर 02 नग एचपी गैस सिलेंडर की जप्ती की गई है । थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में आरोपी की पतासाजी, गिरफ्तारी में सहायक उप निरीक्षक नरेंद्र सिदार एवं हमराह की अहम भूमिका रही है ।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!