जनसमस्या निवारण पखवाड़ा शिविर में नगरीय प्रशासन सचिव डॉ. बसवराजू एस. व कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह पहुंचे, आम नागरिकों से की मुलाकात, स्टॅाल कर निरीक्षण कर योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में ली जानकारी
July 28, 2024पीएम स्वनिधि योजना का दिलाए अधिक से अधिक लोगों को लाभ
हेल्थ चेकअप कराने आए मरीजों से की बातचीत, राशन कार्ड जल्द से जल्द वितरण करने के दिए निर्देश
20 से अधिक लोगों का बना आधार कार्ड, 16 को मिला नया आयुष्मान कार्ड
समदर्शी न्यूज़ रायपुर 28 जुलाई 2024/ जनसमस्या निवारण पखवाड़ा शिविर के दूसरे दिन नगरीय प्रशासन सचिव डाॅ. बसवराजू एस. एवं कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह वार्ड क्रमांक 27 के इंदिरा गांधी वार्ड में पहुंचे। डाॅ. बसवराजू ने प्रत्येक विभागों के स्टाॅल में पहुंचकर जानकारी ली। इस दौरान योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में ली। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन संचालक श्री कुंदन कुमार, नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
नगरीय प्रशासन सचिव डाॅ. बसवराजू ने राशनकार्ड का जल्द से जल्द नवीनीकरण कर हितग्राहियों को वितरित करने के निर्देश दिए। महिला बाल विकास विभाग के स्टाॅल में पहुंचकर पूरक पोषण आहार के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों के प्राप्त आवेदन की तकनीकी समस्या को दूर करते हुए योजना का लाभ दिलाया जाए। पीएम स्वनिधि योजना का स्ट्रीट वेंडर्स को अधिक से अधिक लाभ दिलाया जाए। आवेदकों की समस्याओं को दूर करने के लिए डीएलसीसी की बैठक ली जाए और समस्याओं को निराकरण किया जाए। साथ ही योजना के तहत अधिक से अधिक लोगों को लाभ दिलाने और ऋण की राशि की वापसी आॅनलाइन या गूगल पे से वापसी कराने संबंधी निर्देश दिए, ताकि हितग्राहियों को बैंक में बार-बार जाने की जरूरत नहीं होगी। पेयजल की समस्या आने पर त्वरित निराकरण के निर्देश दिए गए है। साथ ही घरों व बड़े संस्थानों में वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम लगाने के लिए प्रेरित किया जाए और जल को बचाने के उपाय बताते हुए सिस्टम अधिक से अधिक जगहों पर लगाने के निर्देश दिए। साथ ही हेल्थ कैंप में पहुंचकर आम नागरिकों से बातचीत की। शिविर के हेल्थ कैंप में दवा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। आज के शिविर में वार्ड के नागरिक विभिन्न प्रकार के आवेदन लेकर पहुंचे। उनकी समस्याओं को दर्ज कर लिया गया है और आवश्यक कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। शिविर में 20 से अधिक नागरिकों के आधार कार्ड बनाकर दिए गए। 16 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाकर दिए गए। हेल्थ कैंप के माध्यम से 42 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से ़87 लोगों को स्वास्थ्य जांच की सुविधा मिली।
उल्लेखनीय है कि स्थानीय नागरिक समस्याएं नल कनेक्शन, राशन कार्ड, राष्ट्रीय परिवार सहायता, वृद्धावस्था पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, भवन निर्माण अनुज्ञप्तियां, अनापत्ति प्रमाण पत्र, नामांतरण, स्वरोजगार के प्रकरण का निराकरण शीघ्र अतिशीघ्र शिविर में अपेक्षित होता है. साथ ही नल लीकेज, नलों में पानी न आना, नालियोंध्गलियों की साफ सफाई, सार्वजनिक नलों के प्लेटफार्म से पानी बहना, कचरे की सफाई व परिवहन, टूटी फुटी नालियों का मरम्मत, सडकों के गड्ढे पाटना, स्ट्रीट लाईट के मरकरी बल्ब ट्यूब का बंद रहना आदि सारी समस्याओं का निराकरण मौके पर ही शीघ्रता से किया जाना है. इससे स्थानीय प्रशासन में लंबित शिकायतों का निराकरण भी हो सकेगा। शिविर में करदाताओं को करो का भुगतान वार्ड में करने की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।