यातायात पुलिस की सराहनीय पहल : सड़क दुर्घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए उचित बचाव के लिए सड़क के किनारे पेड़ों पर लगाया जा रहा ट्री रिफलेक्टर

Advertisements
Advertisements

सड़क दुर्घटना में कमी लाने हेतु जांजगीर, बलौदा मार्ग के सड़क के दोनों ओर के पेड़ो पर लगभग 100 ट्री रिफ्लेक्टर लगाया गया

समदर्शी न्यूज़ जांजगीर-चांपा, 28 जुलाई 2024/ पुलिस मुख्यालय से प्राप्त इंटर सेप्टर वाहन से गति सीमा से अधिक तेज वाहन एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।

यातायात पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान वाहन चालको को भविष्य में यातायात नियमों का पालन करने, मो.सा. में तीन सवारी नही चलने, हेलमेट का उपयोग करने, शराब पीकर वाहन नहीं चलाने, अपने वाहन के आगे पीछे रिफ्‌लेक्टर लगाने, निर्धारित पार्किंग स्थल में ही अपने वाहन को खड़ी करने, चारपाहिया वाहनों के चालकों को सीटबेल्ट का उपयोग करने की समझाईस दी जा रही है।

तेज गति से वाहन चलाने वाले 04 वाहन चालकों पर कार्यवाही कर 4000 रूपये समन शुक्त वसूल किया गया। इसी क्रम में दिनांक 27.07.2024 को विभिन्न धाराओं के तहत यातायात पुलिस द्वारा कुल 22 वाहन चालकों पर मोटर अधिनियम के तहत कार्यवाही कर 9,800/ रूपये का समन शुल्क वसूल किया गया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!