132 लीटर अवैध देशी-विदेशी मदिरा जप्त, आबकारी विभाग की कार्यवाही लगातार जारी

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

रायपुर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप आबकारी मंत्री कवासी लखमा के निर्देशानुसार राज्य में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार छापमार कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में कबीरधाम, बलौदाबाजार-भाटापारा और कांकेर जिले में कुल 132.4 लीटर अवैध देशी-विदेशी शराब जप्त करने की कार्रवाई की गई।

आबकारी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कबीरधाम जिले में 25 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब, बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में मध्यप्रदेश निर्मित 54 हजार रूपए की 81 बल्क लीटर गोवा विदेशी मदिरा वाहन सहित जप्त की गई। इसी तरह कांकेर जिले में  24 नग किंगफिशर स्ट्रांग बियर, 50 नग देशी प्लेन पाव मदिरा और 10 नग गोवा स्पेशल विदेशी मदिरा कुल मात्रा 26.4 लीटर देशी-विदेशी मदिरा तथा परिवहन में प्रयुक्त वाहन जप्त कर छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण कायम किया गया है। उल्लेखनीय है कि आबकारी विभाग के मैदानी अमले द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध लगातार छापामार कार्रवाई की जा रही है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!