मोटरसाइकिल चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, कब्जे से 4 बाइक जप्त

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ बिलासपुर, 30 जुलाई 2024/ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी कांति कुमार कुरै दिनांक 25.07.2024 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 22.07.2024 को अपनी मोसा कमांक सीजी 04 के व्ही 0845 से जयरामनगर साप्ताहिक बाजार सब्जी लेने के लिए गया हुआ मोसा को अमर दुकान के पास लॉक करके खड़ी किया था शाम करीब 05:00 बजे वापस आकर देखा मोसा क्रमांक सीजी 04 के व्ही 0845 किमती 10000 रूपये को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया था। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

मामले को देखते हुए दिनांक 29.07.2024 को जरिये मुखबीर से सूचना मिली की ग्राम एरमसाही में संदेही द्वारिका मिश्रा उर्फ आकाश पिता स्व रामप्रसाद मिश्रा उम्र 32 साल पता करगीरोड थाना कोटा बिलासपुर छ.ग. को बारीकी से पूछताछ किया जो दिनाक घटना समय को जुर्म करना स्वीकार करने पर मामले में चोरी गई मोसा को मौके पर बरामद किया गया तथा आरोपी के मेमोरण्डम कथन के आधार पर मामले के दूसरे आरोपी आकाश भार्गव पिता राजेन्द्र भार्गव उम्र 32 साल साकिन कछार थाना मस्तुरी के मेमोरण्डम पर से दो अन्य मोसा हीरो होण्डा पैशन को आरोपी के कब्जे से बरामद कर जप्त किया गया। उक्त दोनों आरोपियों को आज दिनांक 29.07 2024 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

आरोपी – 01 द्वारिका मिश्रा उर्फ आकाश पिता स्व. रामप्रसाद मिश्रा उम्र 32 साल साकिन करगीरोड कोटा थाना कोटा जिला बिलासपुर छ.ग 02 आकाश भार्गव पिता राजेन्द्र भार्गव उम्र 32 साल साकिन कछार थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर छ.ग. के विरुद्ध थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर (छ०ग०) में अपराध कमांक 356/2024, धारा 303 (2) 3 (5) बीएनएस दर्ज। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी अवनीश पासवान ,प्रधान आरक्षक विजयदीप त्रिपाठी, आरक्षक राकेश बंजारे मिथलेश सोनवानी,दिनेश निराला का विशेष योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!