चोरी की मोटरसायकल बेचने ढूंढ रहा था ग्राहक यहाँ बस स्टैंड से रंगे हाथ पकड़ा पुलिस नें

September 6, 2021 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ जशपुर

बीते रविवार को तपकरा थाना से उप निरीक्षक लोहरा राम चौहान के हमराह आरक्षक दिनेश्वर यादव, आरक्षक सुभाष साय पैंकरा, आरक्षक राजेन्द्र रात्रे, आरक्षक अमित त्रिपाठी रोड पेट्रोलिंग एवं माईनर एक्ट की कार्यवाही हेतु रवाना हुये थे, इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति चोरी की मोटर सायकल आरएस पल्सर क्रमांक सीजी 15 डीएन 1350 कीमती 1 लाख 50 हजार रूपये को बेचने की फिराक में बस स्टैंड तपकरा में ग्राहक ढूंढ रहा है, इस सूचना पर तत्काल स्टॉफ के साथ बस स्टैंड तपकरा पहुंचकर पता-तलाश दौरान एक व्यक्ति जो मोटर सायकल आरएस पल्सर क्रमांक  सीजी 15 डीएन 1350 में बैठा था उससे उक्त मोटर सायकल के संबंध में पूछताछ करने पर मोटर सायकल के संबंध में सही जवाब नहीं दिया, नाम पूछने पर अपना नाम राहुल पैंकरा निवासी ग्राम रूडुकेला बताया. जिसे उक्त मोटर सायकल का दस्तावेज पेश करने हेतु गवाहों के समक्ष धारा 91 जा.फौ. का नोटिस देकर मांग किया गया जो वाहन का कोई दस्तावेज नहीं होना लिख कर दिया। उक्त मोटर सायकल चोरी का होना संदेह होने से आरोपी राहुल पैंकरा के कब्जे से गवाहों के समक्ष जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य धारा 41(1)(4) जा.फौ. व 379 भा.द.वि. का अपराध घटित करना पाये जाने से विधिवत् गवाहों के समक्ष आरोपी राहुल पैंकरा उम्र 28 साल, निवासी रूडुकेला थाना लैलुंगा जिला रायगढ़ को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।