जशपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर चिरायु ने लौटाई 66 मासूमों के चेहरे पर मुस्कान

Advertisements
Advertisements

शासकीय और निजी चिकित्सालयों में हुआ निशुल्क उपचार

समदर्शी न्यूज़ जशपुर, 03 अगस्त 2024 / मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल से जन्म से बीमारी से जूझ रहे जिले के 66 बच्चों के चेहरे पर मुस्कान चिरायु टीम ने लौटाई है। चिरायु के प्रभारी डॉ अरविन्द कुमार रात्रे ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर चिरायु योजना के तहत पैर की विकृति से जूझ रहे 1, होंठ और तालू की विकृति से जूझ रहे  14,मोतिया बिंद के 3,ह्रदय रोग के 18 के साथ अन्य बीमारियो से जूझ रहे 25 पीड़ितों को निशुल्क आपरेशन करा उन्हें बीमारी से मुक्ति दिलाई गई है।

उल्लेखनीय है जशपुर जिले के कांसाबेल तहसील के बगिया स्थित सीएम कैम्प कार्यालय में आयोजित होने वाले जनदर्शन कार्यक्रम में जशपुर सहित पूरे प्रदेश से लोग अपनी समस्या और मांग लेकर पहुंचते है। बगिया प्रवास में रहने के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जनदर्शन में शामिल हो कर लोगो कि समस्या सुनते है। सीएम कैम्प के माध्यम से लोगो को स्वास्थ्य सेवा के साथ अन्य सरकारी सेवा और योजनाओं का लाभ उठाने में आ रही परेशानियों का समाधान मिलता है। कैम्प कार्यालय ने प्रदेशवासियों की सुविधा के लिए 07764-250061, 07764-250062 हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया है। इस हेल्प लाइन के माध्यम से भी सीएम कैम्प जरूरतमंदों को सहायता उपलब्ध कराता है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!