जशपुर : यशस्वी जशपुर कार्यक्रम के अंतर्गत संकुल समन्वयकों का उन्मुखीकरण हुआ संपन्न

जशपुर : यशस्वी जशपुर कार्यक्रम के अंतर्गत संकुल समन्वयकों का उन्मुखीकरण हुआ संपन्न

August 3, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ जशपुर, 3 अगस्त 2024 / कलेक्टर डॉ रवि मित्तल एवं ज़िला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में एवं जिला शिक्षा अधिकारी पी. के. भटनागर के निर्देशन में आयोजित विकासखंड फरसाबहार, पत्थलगांव, दुलदुला और कुनकुरी के संकुल समन्वयको का उन्मुखीकरण कार्यशाला संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में संपन्न हुआ । संकुल समन्वयको को प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक और हाई व हायर सेकेंडरी विद्यालयों के बेहतर शिक्षण के लिए यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी और संकल्प के प्राचार्य विनोद गुप्ता ने प्रशिक्षण दिया। जॉन मास्लो के सेल्फ रिस्पेक्ट के सिद्धांत को समझाते हुए उन्होंने शिक्षकों के द्वारा पूरी क्षमता का उपयोग करते हुए बच्चों के बेहतर भविष्य बनाने के लिए संकुल समन्वयकों को प्रोत्साहित किया।

प्राथमिक और माध्यमिक स्तर पर उनकी भूमिका, प्राथमिक कक्षा में बच्चों के अध्ययन, किताब पढ़ने में असमर्थता, विद्यार्थियों का लर्निंग गैप कम करना, कक्षा अध्ययन में रुचि को दूर करने के प्रयास के विषय में बताया गया। साथ‌ ही संकुल समन्वयकों अकादमिक अवलोकन के अंतर्गत विद्यार्थी दैनंदिनी, कालखंड के अध्ययन के सीखे गए 03 बिंदु,  गृह कार्य की जांच,  विनोवा एप में उपस्थिति, शिक्षकों की मूल्यांकित कॉपी का अवलोकन, शिक्षकों के निर्धारित समय पर उपस्थिति के साथ पूरे दिन अध्यापन, पालकों और शाला समुदाय का सहयोग लेने के विषय में भी बात की गई। अपने संकुल को आदर्श संकुल निर्मित करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। हाई और हायर सेकेंडरी विद्यालयों की मॉनिटरिंग के लिए एफएम के रूप में संकुल समन्वयको की भूमिका पर भी बात हुई।

मास्टर ट्रेनर संजय दास ने संकुल समन्वयको की ब्रेनस्टॉर्मिंग करते हुए बोर्ड परीक्षा में शत् प्रतिशत परीक्षा परिणाम के लिए प्रेरित किया। ‌ओपन लिंक फाउंडेशन की ओर से विनोवा एप आने वाले समय में डाटा कलेक्शन का एक सिंगल विंडो होगा। जिससे जिले के सभी विद्यालयों की मॉनिटरिंग न्यून समय में हो सकेगी। इस संबंध में ओपन लिंक फाउंडेशन के जशपुर जिला समन्वयक सोमनाथ साहू ने प्रोजेक्टर के माध्यम से बिना एप का उपयोग समझाया। कार्यशाला के आयोजन में यशस्वी जशपुर के संजीव शर्मा और अवनीश पांडेय विशेष भूमिका रही ।