सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करने के मामले में तीन आरोपी किये गए गिरफ़्तार,थाना मणीपुर एवं उदयपुर पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के विरुद्ध 36 (च) आबकारी एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ अंबिकापुर, 05 अगस्त 2024 / सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन कर आम नागरिकों में क्षोभ उत्पन्न करने वाले आरोपियों के विरुद्ध सरगुजा पुलिस द्वारा लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर धर-पकड़ की जा रही हैं। इसी क्रम में कल दिनांक को थाना मणीपुर एवं थाना उदयपुर पुलिस टीम द्वारा सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले व्यक्तियों पर सख़्ती से कार्यवाही की गई। पुलिस टीम द्वारा कुल 03 प्रकरणों में 03 आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई हैं, साथ ही थाना मणीपुर एवं थाना सीतापुर एवं थाना लुन्ड्रा पुलिस टीम द्वारा अवैध महुआ शराब बिक्री के मामले में कार्यवाही करते हुए कुल 03 प्रकरण दर्ज कर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई हैं।

थाना मणीपुर पुलिस टीम सेमरघाट हर्राटिकरा सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले आरोपी पर कार्यवाही करते हुए आरोपी (01) कृष्णा प्रसाद राजवाड़े उम्र 27 वर्ष साकिन बकमेर थाना मणीपुर, थाना मणीपुर के दूसरे प्रकरण में पुलिस टीम सेमरघाट हर्राटिकरा सार्वजानिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले आरोपी पर कार्यवाही करते हुए आरोपी (02) शुभम गुप्ता उम्र 26 वर्ष साकिन बहेराडीह थाना लुन्ड्रा, थाना उदयपुर अंतर्गत मृगाडांड मेन रोड़ सार्वजानिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले आरोपी पर कार्यवाही करते हुए आरोपी (03) राम शरण उम्र 38 वर्ष हाल मुकाम उदयपुर थाना उदयपुर के विरुद्ध धारा 36(च) आबकारी एक्ट के अंतर्गत कुल 03 प्रकरण दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

थाना मणीपुर पुलिस टीम द्वारा अवैध महुआ शराब बिक्री के मामले में आरोपिया (01) कृष्णा राजवाड़े उम्र 43 वर्ष साकिन भिट्टीकला थाना मणीपुर के कब्जे से 03 लीटर अवैध महुआ शराब कुल कीमत लगभग 300/-  रुपये जप्त किया गया हैं, थाना सीतापुर के प्रकरण में आरोपी (02) लालसाय बसोड़ उम्र 40 वर्ष साकिन आदर्श नगर थाना सीतापुर के कब्जे से 03 लीटर अवैध महुआ शराब कुल कीमत 300/- रुपये एवं बिक्री रकम 200/- रुपये बरामद किया गया हैं, थाना लुन्ड्रा के प्रकरण में आरोपी (03) सुखराम चौहान उम्र 41 वर्ष साकिन जामडीह थाना लुन्ड्रा के कब्जे से 03 लीटर अवैध महुआ शराब कुल कीमत 300/- रुपये जप्त किया गया हैं। पुलिस टीम द्वारा कुल 03 प्रकरण दर्ज कर तीनों आरोपियों के कब्जे से कुल 09 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध 34(1)(क) आबकारी एक्ट के अंतर्गत आरोपियों को गिरफ़्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!