12.5 टन एमएस पाइप की अफरा-तफरी कर फरार हुए ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने अंबिकापुर से किया गिरफ्तार : आरोपी से 12.5 टन एमएस पाइप की जप्ती कर पूंजीपथरा पुलिस ने आरोपी को भेजा रिमांड पर.

12.5 टन एमएस पाइप की अफरा-तफरी कर फरार हुए ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने अंबिकापुर से किया गिरफ्तार : आरोपी से 12.5 टन एमएस पाइप की जप्ती कर पूंजीपथरा पुलिस ने आरोपी को भेजा रिमांड पर.

August 5, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ रायगढ़, 05 अगस्त 2024 / पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी रायगढ़ श्री आकाश मरकाम व डीएसपी अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन पर पूंजीपथरा पुलिस द्वारा 12.500 टन एमएस पाइप (कीमत ₹7,31,370) की निर्धारत स्थान पर डिलीवरी ना कर फरार हुए आरोपी ट्रक ड्रायवर उदेश उर्फ अवधेश कुमार मेहत्ता को आज अंबिकापुर से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी ड्रायवर अपने ट्रक मालिक गौतम साहू के साथ मिलकर पाईप की अफरा-तफरी किया था।

प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना को लेकर 25 जून 2024 को थाना पूंजीपथरा में ग्राम पाली स्थित एस.एस. स्टील एण्ड पावर प्लांट के सुपरवाईजर संदीप कुमार दुबे (उम्र 36 वर्ष) ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि प्लांट में दिनांक 09 जून 2024 को लक्की ट्रांसपोर्ट गेरवानी के माध्यम से ट्रक क्रमांक सी.जी. 15 डी.डी. 7119 में चालक अवधेश कुमार मेहत्ता के मार्फत एम.एस. पाईप 12.500 टन कीमत 7,31,370/- रूपये का लोड कर बंसल ट्रेडर्स सूरजपुर के लिए दिनांक 11 जून 2024 के शाम को रवाना किया गया था, किंतु चालक द्वारा माल को गंतव्य स्थान न पहुंचाकर अफरा-तफरी करने की शंका है। थाना पूंजीपथरा में आरोपित वाहन चालक पर अपराध क्रमांक 158/2024 धारा 407 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। डीएसपी अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक राकेश मिश्रा द्वारा फरार आरोपी वाहन चालक के संबंध में साइबर सेल से जानकारी ली गई। आरोपी ड्राइवर के अंबिकापुर में छिपे होने की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक से अनुमति प्राप्त कर थाना पूंजीपथरा और साइबर सेल की संयुक्त टीम बनाकर अंबिकापुर रवाना किया गया।

पुलिस टीम द्वारा आरोपी ट्रक ड्राइवर उदेश कुमार कुशवाहा की पतासाजी कर हिरासत में लिया गया जिससे पूछताछ करने पर अंबिकापुर में ट्रक मालिक गौतम साहू के गोदाम पर पाइप को छुपा कर रखना बताया। जिसकी विधिवत पुलिस टीम द्वारा जप्ती की गई। ट्रक मालिक गौतम साहू ट्रक को लेकर फरार है, जिसकी पतासाजी/गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी हुई है। आरोपी उदेश उर्फ अवधेश कुमार मेहत्ता पिता गंगा दयाल मेहता 23 साल निवासी अनिरूद्धपुर थाना रामचंद्रपुर जिला बलरामपुर (छ.ग.) को अमानत में खयानत के अपराध में गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी की पतासाजी/गिरफ्तारी में थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक राकेश मिश्रा, सहायक उपनिरीक्षक जयराम सिदार, प्रधान आरक्षक राम प्रसाद यादव, आरक्षक बालचंद राव, आरक्षक अभिषेक द्विवेदी, साइबर सेल के आरक्षक नवीन शुक्ला और विकास प्रधान की विशेष भूमिका रही है