पत्नी की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार : आपसी विवाद में आवेश में आकर पत्नी को टांगी की बेंट से मारकर खेत में दे दिया धक्का

पत्नी की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार : आपसी विवाद में आवेश में आकर पत्नी को टांगी की बेंट से मारकर खेत में दे दिया धक्का

August 6, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ अम्बिकापुर, 6 अगस्त 2024/ सरगुजा पुलिस द्वारा गंभीर अपराधों में शामिल आरोपियों पर लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम में मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि सूचक गायत्री बखला साकिन धनौरा थाना दरिमा द्वारा दिनांक 04/08/24 को थाना दरिमा आकर मर्ग इंटीमेशन चाक कराई की घटना दिनांक 04/08/24 को सूचक का पिता शराब के नशे में टांगी के बेट से बकरी चराते हुए घर पहुंचा और सूचक को बताया की तुम्हारी माँ को टांगी के बेट से मारकर टांगी के बेट से धक्का देकर खेत में गिरा दिया हूँ, सूचना पर मौक़े पर रवाना होकर मामले में थाना सीतापुर द्वारा मर्ग क्रमांक 68/24 धारा 194 बी.एन.एस.एस.कायम कर जांच में लिया गया।

दौरान मर्ग जांच पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर शव पंचनामा कर मृतक के परिजनों के बयान दर्ज किये गए, मर्ग जांच में मामला प्रकाश में आया कि घटना दिनांक 04/08/24 को मृतिका मुन्नी बाई अपने पति बातन पंडो को बकरी चराने से जाने के लिए मना कर रही थी इस बात पर नाराज होकर आरोपी बातन पंडो अपने हाथ में रखे टांगी के बेट से मृतिका को गंभीर चोट कारित कर धक्का दे कर खेत में गिराकर हत्या कर दिया हैं, पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी को पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम बातन पंडो उम्र 56 वर्ष साकिन पुटा खर्राडांड थाना दरिमा का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर घटना कारित करना स्वीकार किया गया, आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त टांगी का बेट जप्त किया गया हैं, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना सीतापुर में अपराध क्रमांक 108/24 धारा 103(1) बी.एन.एस. का अपराध कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी दरिमा निरीक्षक मनोज कुमार प्रजापति, सहायक उप निरीक्षक बैजनाथ लकड़ा, आरक्षक जगेश्वर बघेल, संजय केरकेट्टा, राज जायसवाल शामिल रहे।