Big Breaking : गौ तस्करी को जड़ से समाप्त करने जशपुर पुलिस ने शुरू किया अभियान “शंखनाद”: एसपी ने नेतृत्व में 125 की संख्या में पुलिस बल कर रही साई टांगरटोली में रेड कार्यवाही, अब तक 36 गौ वंश रेस्क्यू कर 14 वाहन व 7 आरोपी हिरास्त में….चल रही कार्यवाही….ड्रोन से भी रखी जा रही नज़र….देखें video….

Big Breaking : गौ तस्करी को जड़ से समाप्त करने जशपुर पुलिस ने शुरू किया अभियान “शंखनाद”: एसपी ने नेतृत्व में 125 की संख्या में पुलिस बल कर रही साई टांगरटोली में रेड कार्यवाही, अब तक 36 गौ वंश रेस्क्यू कर 14 वाहन व 7 आरोपी हिरास्त में….चल रही कार्यवाही….ड्रोन से भी रखी जा रही नज़र….देखें video….

August 7, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ जशपुर, 7 अगस्त 2024/ आज जशपुर पुलिस के द्वारा ग्राम साईटांगरटोली जो कि पशु तस्करी के लिए कुख्यात है। सुबह 4:00 बजे रेड की कार्रवाई ऑपरेशन ‘शंखनाथ‘ के नाम से प्रारंभ किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील सोनी के साथ लगभग 125 की संख्या में पुलिस बल, पूरी तैयारी के साथ गांव में पहुंचकर रेड की कार्रवाई कर रही है। अभी तक लगभग 37 गौ वंश 16 गाड़ी और 7 आरोपी हिरासत में लिए गए है। रेड़ की कार्यवाही जारी है। पुरे ग्राम में ड्रोन से नज़र रखी जा रही है।