चक्रधरनगर थाना क्षेत्र में 28 लीटर महुआ शराब के साथ दो आरोपी हुए गिरफ्तार…आबकारी एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ रायगढ़,   07 अगस्त 2024 / कल दिनांक 06 अगस्त 2024 को चक्रधरनगर पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना पर कृषि कालेज मार्ग पर आरोपित विजय मिंज पिता धनसाय मिंज उम्र 40 वर्ष साकिन छोटे रेगडा थाना चक्रधरगनगर के कब्जे से प्लास्टिक जरकिन और प्लास्टिक बाटल में कुल 13.500 लीटर महुआ शराब की जप्ती की गई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि विजय मिंज ग्राम रेगडा की ओर से पैदल कृषि कालेज के रास्ते रायगढ़ की ओर प्लास्टिक झोला में अवैध महुआ शराब बिक्री करने के उद्देश्य से ले जा रहा है, जिसे रेड कर पकड़ा गया।

एक अन्य कार्यवाही में चक्रधरनगर पुलिस टीम द्वारा आरोपित अक्षय कुमार प्रजा पिता स्व. मोहन लाल प्रजा उम्र 22 वर्ष साकिन विजयपुर मरघट्टीपारा रायगढ़ को इंदिरा बिहार फारेस्ट बेरियर के रास्ते में दोनो हाथों में प्लास्टिक थैला में शराब लेकर आते हुए पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से 15 लीटर महुआ शराब की जप्ती की गई है। दोनों कार्यवाही में आरोपियों के विरूद्ध थाना चक्रधरनगर में धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर के नेतृत्व में शराब रेड कार्यवाही में प्रधान आरक्षक संजय तिवारी, प्रधान आरक्षक रवि साय, आरक्षक चन्द्र कुमार बंजारे और आरक्षक नंद कुमार पैंकरा सम्मिलित थे 

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!