एटीएम के शटर बाक्स में पट्टी लगाकर रकम चोरी करने वाले आरोपियों पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार : एटीएम के पैसे निकलने वाले शटर बॉक्स में पट्टी लगाकर निकालते थे पैसे, बिहार से आकर करते थे एटीएम मशीनों में चोरी.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ बिलासपुर, 07 अगस्त 2024 / प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी विरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी निवासी मुरभट्ठा रोड जगन्नाथ चौक हेमूनगर तोरवा ने थाना आकर दिनांक 07 अगस्त 2024 को लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह ट्रांजेक्शन सोल्युशन इंटरनेशनल प्रा.लि. कंपनी में जिला कार्यवाहक के पद पर कार्यरत है। उक्त कंपनी बिलासपुर स्थित एस.बी.आई. बैंक के एटीएम मशीन का रख-रखाव एवं मेटनेन्स का कार्य करती है।

दिनांक 07 अगस्त 2024 को कंपनी से सूचना मिला कि गांधी चौक एसबीआई एटीएम में तकनीकी समस्या है, पैसे नहीं निकल रहा है। जिससे रायपुर से हेड क्वार्टर की गांधी चौक एटीएम मशीन खराब है कि सूचना पर गांधी चौक एसबीआई का एटीएम जाकर सीसीटीव्ही फूटेज चेक किया, जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा एटीएम मशीन के शटर बॉक्स में पट्टी लगाकर पैसे निकाल रहे थे। जिसे चेक करने पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एटीएम से 12700/- रुपये निकाल लिये हैं। जिसमें गांधी चौक के एक मशीन में काला पट्टी लगा हुआ एवं दुसरे में काला पट्टी लगने का निशान बना हुआ मिला, जिस पर सुबह करीब 09:00 बजे जाकर कैमरा फूटेज चेक किया तो देखा कि सुबह दो व्यक्तियों के द्वारा शटर बॉक्स में पट्टी लगाते दिखाई दे रहे थे।

प्रार्थी के उक्त रिर्पोट पर अपराध कायम कर विवेचना में लेकर घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भापुसे) को दी गई, जिनके द्वारा जिले में तत्काल घेराबंदी कर संदेहियों को पकड़ने निर्देशित किया गया। जिनके निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री उमेश कश्यप, एसीसीयू प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिटी कोतवाली श्रीमती पूजा कुमार के निर्देशन में तत्काल थाना एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम तैयार कर सूचना के आधार पर रेलवे स्टेशन बिलासपुर के पास घेरा बंदी की गई।

दो अज्ञात व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे, जिसे पकड़ कर पूछताछ करने पर अपना नाम राहुल कुमार, विपिन बिहारी शरण निवासी बिहार का रहने वाले बताये। जिनसे सूक्ष्मता से पूछताछ करने पर एटीएम के शटर बॉक्स में पट्टी लगाकर चोरी करना बताते हुये गांधी चौक स्थित एसबीआई एटीएम में घटना कारित करना स्वीकार किये  और चोरी किये रकम जुमला 12,700/- रूपये एवं एक एक काला पट्टी पृथक से बरामद कराये। जिसे विधिवत् बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!