चोरी का फरार आरोपी गिरफ्तार : दोस्त को शराब पिला कर मोबाइल किये चोरी और आनलाइन 2.40 लाख रूपये कर लिए ट्रांसफर.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ रायगढ़, 08 अगस्त 2024 / चोरी के मामले में फरार चल रहे आरोपी राहुल महतो (29 साल) निवासी ठाकुरदिया को आज मुखबीर की सूचना पर चौकी खरसिया पुलिस द्वारा स्टेशन के पास धर दबोचा गया, जिसे गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।

मोबाइल चोरी को लेकर 13 फरवरी 2024 को डभरारोड खरसिया निवासी गोविंद गुप्ता (उम्र 28 वर्ष) ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 11 नवंबर 2023 की रात लगभग 9:00 बजे वह राठौर चौक के पास अपने दोस्त बिट्टु सिंह, राहुल महतो, सौरभ अग्रवाल के साथ शराब पीया था। दोस्त इसके मोबाइल फोन पर यूपीआई नंबर देख लिये थे। इसे नशे में घर छोड़ कर आये। अगले दिन सुबह जब वह उठा, तो उसका मोबाइल गायब था। दुसरा मोबाईल व सिम लिया और अपने मोबाईल में फोन पे एप डाउन लोड किया तो पता चला कि खाते से फोन पे के माध्यम से बिट्टु सिंह, राहुल महतो व अन्य के खाते में दिनांक 11 नवंबर 2023, 12 नवंबर 2023 एवं 13 नवंबर 2023 को रकम 2,40,000/- रूपये ट्रांजेक्शन हो चुका था।

मोबाइल चोरी की रिपोर्ट पर चौकी खरसिया में आरोपियों पर अपराध क्रमांक 97/2024 धारा 457, 380 आईपीसी कायम कर आरोपी बिट्टु सिंह और सौरभ अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया। दोनों ने अपराध स्वीकार किया और बताये गोविंद के मोबाइल से ट्रांसफर में मिले रूपए से सौरभ अग्रवाल ने 70 हजार रूपये और बिट्टु सिंह ने 50 हजार रूपए लिये थे। दोनों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया था। आरोपी राहुल महतो फरार था, जिसे आज गिरफ्तार किया गया। आरोपी राहुल महतो ने बताया कि उसने चोरी के मोबाइल से अपने मोबाइल पर 1,40,000/- रूपये फोन पे किया था, गोविंद का मोबाइल खरसिया चौक पर कहीं गिर गया। मोबाइल चोरी कर उसके माध्यम से पैसे निकाले और इसे खर्च किया। आरोपी को नकबजनी के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी की गिरफ्तारी कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक मनोज पटेल, प्रधान आरक्षक अशोक देवांगन, प्रधान आरक्षक शंकर क्षत्री, आरक्षक सोहन यादव, आरक्षक किर्ती सिदार की अहम भूमिका रही है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!