वृक्षारोपण अभियान ‘एक पेड़ माँ के नाम’ के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक कार्यालय में फलदार भारतीय वृक्षों का किया गया रोपण : पौधे लगाकर वृक्षों के देख-रेख का लिया गया संकल्प.
August 10, 2024पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा अभियान के अंतर्गत पौधा रोपण करते हुए जिले के विभिन्न पुलिस कार्यालयों सहित थाना/चौकी में फलदार वृक्ष लगाने दिए गए हैं दिशा निर्देश.
भारतीय वृक्षों को बढ़ावा देते हुए अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा नीम, आम, आंवला, बिही, जामुन के पौधे लगाकर वृक्षों के देखरेख का लिया गया संकल्प.
समदर्शी न्यूज़ अंबिकापुर, 10 अगस्त 2024 / विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शुरू किये गए अभियान ‘एक पेड़ मां के नाम’ के अंतर्गत सरगुजा पुलिस द्वारा आज दिनांक को पुलिस अधीक्षक कार्यालय अम्बिकापुर परिसर में पौधरोपण कर अभियान की शुरुवात की गई। अभियान की शुरुवात करते हुए पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री योगेश पटेल (भा.पु.से.) द्वारा कार्यालय परिसर में फलदार वृक्षों का रोपण कर अन्य कार्यालयीन अधिकारियों/कर्मचारियों को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अपना योगदान देते हुए एक पेड़ माँ के नाम पर लगाने एवं पौधे का संरक्षण कर वृक्ष के रूप में बढ़ाने के लिए संकल्पित किया गया।
अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमोलक सिंह ढिल्लों द्वारा भी फलदार वृक्ष रोपण किया गया, वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत अन्य पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा भी कार्यालय परिसर में भारतीय पौधे नीम, जामुन, आम, आंवला, बिही लगाए गए हैं। अभियान के अंतर्गत अगले क्रम में रक्षित केंद्र अम्बिकापुर, विभिन्न पुलिस कार्यालय सहित समस्त थाना/चौकी में पौधारोपण अभियान “एक पेड़ माँ के नाम” के अंतर्गत अधिक से अधिक वृक्ष लगाए जाने के निर्देश थाना/चौकी प्रभारियों को दिए गए हैं।
वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमोलक सिंह ढिल्लों, स्टेनो फबियानुस तिर्की, रक्षित निरीक्षक तृप्ति सिंह राजपूत, मुख्य लिपिक उपनिरीक्षक (एम) अजय गुहा, उपनिरीक्षक (एम) अभय सिंह, सहायक उपनिरीक्षक संजय श्रीवास्तव सहित कार्यालयीन अधिकारी/कर्मचारी शामिल रहे।