थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा मोटर साइकिल चोरी करने वाले तीन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार.
August 11, 2024आरोपियों द्वारा मेहता नगर भाटापारा से मोटरसाइकिल की गई थी चोरी
चोरी की बाईक बेचने के लिए ग्राहक नहीं मिलने पर, आरोपियों द्वारा बाइक कॉलेज ग्राउंड में लावारिस छोड़कर हो गए थे फरार.
थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाशी पर 07 मोबाइल भी किए गये बरामद, जिनका चोरी का होने का है संदेह.
समदर्शी न्यूज़ बलौदाबाजार-भाटापारा, 11 अगस्त 2024 / प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी ताराचंद साहू निवासी ग्राम झाल बिल्हा जिला बिलासपुर द्वारा थाना भाटापारा शहर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि दिनांक 19 मई 2024 को रात्रि में अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने हेतु मेहता नगर भाटापारा आया था तथा अपनी मोटर साइकिल HF डीलक्स CG 10 AS 4964 को वहीं चौक में खड़ा कर शादी कार्यक्रम में शामिल हो गया था। दिनांक 20 मई 2024 को सुबह आकर देखा तो मेरा बाईक वहां पर नहीं था, जिसे किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया था।
जिसकी रिपोर्ट पर थाना भाटापारा शहर में अपराध क्रमांक 258/2024 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान दिनांक 03 जून 2024 को शासकीय जीएनएम कॉलेज ग्राउंड भाटापारा में प्रार्थी की बाईक को लावारिस हालत में जप्त किया गया था, जिसे माननीय न्यायालय के आदेश पर विधिवत सुपूर्दनामा में प्रार्थी ताराचंद को सुपुर्द किया गया है।
इस दौरान प्रकरण में मोटर साइकिल चोरी करने वाले अज्ञात आरोपियों का पता तलाश लगातार जारी था। इसी क्रम में दिनांक 10 अगस्त 2024 को मुखबिर की सूचना पर शत्रुहन, असबीद एवं सोम को चोरी का मोबाइल बेचने की फिराक में घूमते हुए पकड़ा गया। आरोपियों से गहन पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपियों द्वारा मेहता नगर भाटापारा से प्रार्थी ताराचंद की बाईक को डुप्लीकेट चाबी से स्टार्ट कर चोरी कर लेना एवं उसे बेचने के लिए ग्राहक नहीं मिलने पर उक्त मोटर साइकिल को कॉलेज ग्राउंड में लावारिस हालत में छोड़कर फरार हो जाना बताया गया। पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों का सूक्ष्मतापूर्वक निरीक्षण किया गया, जिसमें आरोपियों से 07 नग मोबाइल भी बरामद किया गया है, जिनके चोरी का होने का पूर्ण संदेह है। पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को दिनांक 10 अगस्त 2024 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेजने की प्रक्रिया की गई है।
आरोपियों के नाम – 1. शत्रुहन उम्र 20 वर्ष निवासी संत रविदास वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर, 2. असबीद उर्फ भैरा उम्र 19 वर्ष निवासी संत रविदास वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर, 3. सोम उम्र 19 वर्ष निवासी संत रविदास वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर.