स्वयं के अपहरण की साजिश रचने वाला आरोपी अपने सहयोगियों सहित पुलिस की गिरफ्त में, आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में किया गया पेश.

स्वयं के अपहरण की साजिश रचने वाला आरोपी अपने सहयोगियों सहित पुलिस की गिरफ्त में, आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में किया गया पेश.

August 11, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ बिलासपुर, 11 अगस्त 2024 / थाना तोरवा में प्रार्थी राजकुमार पटेल के द्वारा दिनांक 10 अगस्त 2024 को रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि इसका चाचा निर्मल पटेल, जो जिंदल फैक्टरी रायगढ़ में काम करता है के द्वारा दिनांक 09 अगस्त 2024 को रात्रि करीब 8:00 बजे फोन से बताया गया कि वह एक लड़की से मिलने के लिए बिलासपुर आया हुआ था, तब कुछ लोग बिलासपुर रेलवे स्टेशन के बाहर पकड़ कर 50 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं। एक दो बार बात होने के बाद निर्मल का फोन बंद हो गया।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना तोरवा में अपराध क्रमांक 313/24 धारा 140(3), 3(5)BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप के निर्देशन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूजा कुमार (IPS) के सतत पर्यवेक्षण में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट के सहयोग से तकनीकी सहायता प्राप्त कर अपहृत निर्मल पटेल पिता श्री नन्द पटेल 23 साल ग्राम बाघमाड़ा थाना बसना जिला महासमुन्द हाल मुकाम खरसिया रायगढ़ को बरामद किया गया।

अपहृत से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर स्वयं, आरोपी राजेश बाघ और अजय चौहान के साथ मिलकर साजिशपूर्वक अपराधिक षडयंत्र रचना स्वीकार किया, जिसके आधार पर प्रकरण में 61 भारतीय न्याय संहिता जोड़ी जाकर   आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया हैl