नवा रायपुर में वन महानिदेशक का दौरा : वृक्षारोपण, चित्रकला प्रदर्शनी और छात्रों को पुरस्कार

नवा रायपुर में वन महानिदेशक का दौरा : वृक्षारोपण, चित्रकला प्रदर्शनी और छात्रों को पुरस्कार

August 13, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ रायपुर, 13 अगस्त 2024/ दो दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ आए जितेन्द्र कुमार वन महानिदेशक एवं विशेष सचिव पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार ने छत्तीसगढ़ सरकार के वृक्षारोपण अभियान एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत आज नवा रायपुर के सेक्टर-39 में स्थित नंदनवन जंगल सफारी में महुआ का एक पौधा रोपित किया। स्कूली छात्र-छात्राओं एवं वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा हाथी मानव द्वंद विषय पर प्रदर्शित चित्रकला प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया एवं उनकी सराहना की। चित्रकला प्रदर्शनी के अवलोकन के पश्चात श्री जितेन्द्र कुमार द्वारा विजेता प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कृत भी किया।

इस अवसर पर अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंद्र कुमार साहू एवं वन एवं जलवायु परिवर्तन भारत सरकार के केन्द्रीय अधिकारीगण सुशील कुमार अवस्थी अतिरिक्त महानिदेशक, सुभाष चंद्रा मुख्य कार्यपालन अधिकारी (कैंपा), रमेश कुमार पांडे वनमहानिरीक्षक एवं निदेशक (प्रोजेक्ट टाइगर एवं एलिफेंट), संजय कुमार शुक्ला सदस्य सचिव (केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण), राजेश एस. वन महानिरीक्षक, डॉ. धीरज मित्तल सहायक वन महानिरीक्षक (प्रोजेक्ट टाइगर एवं एलीफेंट) ने भी जंगल सफारी में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए। कार्यक्रम स्थल पर वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग छत्तीसगढ़ शासन से सुधीर कुमार अग्रवाल (प्रधान वन संरक्षक) कौशलेन्द्र कुमार, श्रीमती संजीता गुप्ता, सुनील कुमार मिश्रा, अरूण कुमार पांडे, अनूप कुमार विश्वास, प्रेमकुमार, विश्वेश कुमार झा भी उपस्थित थे एवं इन्होंने भी ‘‘एक पेड़ मां के नाम‘‘ अभियान में अपनी सहभागिता दी एवं पौधे लगाए।