मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का तोहफा : जशपुर में आदिवासी बच्चों के लिए 41 नए छात्रावासों का निर्माण

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ जशपुरनगर, 13 अगस्त 2024/ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मंशानुरूप आदिवासी बाहुल्य जशपुर जिले में खासकर दूरस्थ क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं को पढ़ने में किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए स्कूल भवनों के साथ ही छात्रावासों एवं आश्रमों का भी निर्माण किया जा रहा है। ताकि शिक्षा से कोई भी छात्र वंचित ना हो और छात्र-छात्राएं बिना किसी परेशानी के अपनी पढ़ाई पूरी कर सके। मुख्यमंत्री श्री साय की पहल पर ही राज्य शासन  से जशपुर जिले में आदिवासी बालक और बालिकाओं के लिए नवीन 41 छात्रावासों एवं आश्रमों के लिए नवीन भवनों के निर्माण की स्वीकृति मिली है। इनमें 16 प्री मैट्रिक अनुसूचित जनजाति छात्रावास,12 पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जनजाति छात्रावास, 12 अनुसूचित जनजाति बालक आश्रम एवं 250 सीटर अनुसूचित जनजाति छात्रावास शामिल है।  इसके बन जाने से शिक्षा प्राप्त करने की राह और भी आसान होगी।

आदिम जाति कल्याण विभाग जशपुर से मिली जानकारी के अनुसार जिन छात्रावासों और आश्रमों के निर्माण की स्वीकृति मिली है उनमें पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास जशपुर, प्री मैट्रिक अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास लोदाम, प्री मैट्रिक अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास पैकु, पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास मनोरा, पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास दुलदुला, प्री मैट्रिक अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास दुलदुला, प्री मैट्रिक अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास कुनकुरी क्र.02, पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास पण्डरीपानी, पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास तपकरा, प्री मैट्रिक अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास लवाकेरा, प्री मैट्रिक अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास पण्डरीपानी, पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास दोकड़ा, पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास कांसाबेल, प्री मैट्रिक अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास कांसाबेल, प्री मैट्रिक अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास बटईकेला, प्री मैट्रिक अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास दोकड़ा, पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास बगीचा, प्री मैट्रिक अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास रौनी, पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास कोतबा, प्री मैट्रिक अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास कोतबा, प्री मैट्रिक अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास बागबहार, प्री मैट्रिक अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास गाला।

इसी प्रकार अनुसूचित जनजाति बालक आश्रम गिरला, अनुसूचित जनजाति बालक आश्रम गीधा, अनुसूचित जनजाति बालक आश्रम चराईडाँड़, अनुसूचित जनजाति बालक आश्रम चोंगरीबहार, अनुसूचित जनजाति बालक आश्रम हर्राडीपा, अनुसूचित जनजाति बालक आश्रम झपरा, अनुसूचित जनजाति बालक आश्रम बेड़ेकोना, अनुसूचित जनजाति बालक आश्रम कुरूमढोड़ा, अनुसूचित जनजाति बालक आश्रम कुसुमटोली बच्छरांव, अनुसूचित जनजाति बालक आश्रम डोभ, अनुसूचित जनजाति बालक आश्रम चलनी, अनुसूचित जनजाति बालक आश्रम गुरम्हाकोना, पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास जशपुर, पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास कोल्हेनझरिया, पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास फरसाबहार, प्री मैट्रिक बालिका छात्रावास सोनक्यारी (50 सीट), प्री मैट्रिक बालिका छात्रावास भड़िया (50 सीट), प्री मैट्रिक बालक छात्रावास गीधा (50 सीट), 250 सीटर अ.ज.जा. छात्रावास पत्थलगांव के निर्माण की स्वीकृति मिली है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!