फर्नीचर गोदाम चोरी प्रकरण : दो आरोपी गिरफ्तार,चोरी का सारा सामान बरामद….भेजा गया जेल !

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़  रायगढ़, 14 अगस्त 2024 / चक्रधरनगर पुलिस ने टीवी टावर आर्यन फर्नीचर गोदाम में हुई चोरी के मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए शिव सारथी और कुश केरकेट्टा को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों ने गोदाम का ताला तोड़ कर गैस सिलेंडर, कांस और स्टील के गघरे और गैस चूल्हा चोरी किया था। सूचना मिलने पर पुलिस ने उन्हें सूर्या विहार कॉलोनी के पास से हिरासत में लिया। आरोपियों ने चोरी का सामान अटल आवास के पीछे छिपाकर रखा था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया। मामले की जांच में टीआई प्रशांत राव, प्रधान आरक्षक रवि साय, आरक्षक अभय नारायण, आरक्षक चंद्र कुमार बंजारे और आरक्षक राजेश सिदार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

मामले की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध दर्ज कर टीआई प्रशांत राव द्वारा मुखबीरों को सक्रिय किया गया और सूचना पर संदेही की तलाश में अंबेडकर नगर, पहाड़ मंदिर में दबिश देकर दो संदिग्ध शिव सारथी और कुश केरकेट्टा को हिरासत में लिया गया। सख्ती से पूछताछ में संदेहियों ने टीवी टावर के पास स्थित आर्यन फर्नीचर गोदाम से चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों के मेमोरेंडम पर चोरी के सामान को सूर्या विहार कॉलोनी के पीछे खाली पड़े अटल आवास में छिपाकर रखना बताये। आरोपियों से चोरी के सारे सामान और घटना में दरवाजे का ताला तोड़ने में इस्तेमाल की गई लोहे की रॉड जप्त किया गया है। आरोपी (1) शिव सारथी पिता सालिक राम सारथी उम्र 20 वर्ष (2) कुश केरकेट्टा पिता दिलीप केरकेट्टा उम्र 25 वर्ष दोनों निवासी टी.वी. टावर, कृष्णा नगर, चकधरनगर जिला रायगढ़, छत्तीसगढ़ को गिरफ्तार कर रिमांड पर पेश कर जेल भेजा गया है ।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!