आजादी की 75 वीं वर्षगाँठ पर संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने बेमेतरा के बेसिक स्कूल मैदान में किया ध्वजारोहण

August 15, 2021 Off By Samdarshi News

मुख्य अतिथि विकास उपाध्याय द्वारा सशस्त्र बल की सलामी लेने बाद किया गया मुख्यमंत्री जी का संदेश वाचन,जिसमें अमर शहीदों का पुण्य स्मरण,छत्तीसगढ़ महतारी के सपूतों का स्मरण करते हुए शहादत को नमन,पुरखों के सपनो को साकार करता नवा छत्तीसगढ़,परम्परागत कौशल को बढ़ावा देते हुए लघु वनोपज को बढ़ावा देते हुए रिकॉर्ड धान की खरीदी,सुराजी गाँव योजना,भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना,गोधन न्याय योजना,कुपोषण से मुक्ति,स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट अंग्रेज़ी माध्यम स्कूल,मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना समेत 4 नए जिलों एवं 18 नए तहसीलों की गई घोषणा

मुख्यमंत्री के संदेश वाचन के बाद मुख्य अतिथि द्वारा जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को उनके स्थान पर स्वयं जाकर शॉल और श्रीफल भेंट कर किया गया सम्मानित साथ ही कोरोना वारियर्स एवं उत्कृष्ट अधिकारियों,कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय विधायक आशीष छाबड़ा,कलेक्टर,शहर जिला कांग्रेस के पदाधिकारी,पुलिस के जवान,स्कूली बच्चें व नगरवासी हुए शामिल

15 अगस्त,रविवार/बेमेतरा देश की आज़ादी की 75 वीं सालगिरह के मौके पर संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने बेमेतरा जिला मुख्यालय में ध्वजारोहण किया। बेमेतरा के बेसिक स्कूल मैदान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि विकास उपाध्याय ने ध्वजारोहण किया उसके बाद राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को सलामी देते हुए राष्ट्रगान एवं राजकीय गीत गाया। इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी का प्रदेश की जनता को दिए गए संदेश का वाचन किया गया, 40 मिनट के संदेश वाचन के दौरान मुख्य अतिथि विकास उपाध्याय ने अमर शहीदों का पुण्य स्मरण करते हुए शहादत को नमन किया। मुख्यमंत्री के संदेश वाहक के तौर पर विकास उपाध्याय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पुरखों के सपने को साकार करते हुए नवा छत्तीसगढ़ गढ़ते हुए राज्य में संतुलित विकास का प्रयास किया जा रहा हैं,परम्परागत कौशल को बढ़ावा देते हुए लघु वनोपज से वनवासियों को सशक्त करते हुए रिकॉर्ड धान खरीदी कर के किसानों को भी सशक्त करने का काम यह सरकार कर रही हैं। ग्रामीण अंचल में समृद्धि की सूत्रधार बनी सुराजी गाँव योजना,राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना तथा कुपोषण से मुक्ति दिलाने की प्राथमिकता को दर्शाती विभिन्न योजनाएं लगातार पूरे प्रदेश में संचालित की जा रही हैं साथ ही 4 नए जिले एवं 18 नए तहसीलों के गठन की घोषणा भी मुख्यमंत्री के संदेश वाचन में कई गई। कार्यक्रम में उपस्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को उनके स्थान पर जाकर शॉल एवं श्रीफल भेंट कर देश की आजादी में दिए गए अमूल्य योगदान के लिए सम्मानित किया। इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा कोरोनाकाल में विशेष सहयोग देने वाले कोरोना वारियर्स एवं उत्कृष्ट अधिकारियों एवं कर्मचारियों,डॉक्टरों,पुलिस के जवानों,ग्राम के प्रधान,स्कूली शिक्षकों एवं समाजसेवी संगठनों को प्रशस्ति पत्र देकर भी सम्मानित किया गया। स्वतंत्रता पर्व के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा आज़ादी के प्रतीक स्वरूप खुले आसमान में गुब्बारे छोड़कर नगरवासियों को बधाई दी गई। आज के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विकास उपाध्याय के साथ क्षेत्रीय विधायक आशीष छाबड़ा,जिलाधीश बेमेतरा,सिटी एसपी,शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष,पुलिस के जवान,स्कूली बच्चें एवं नगरवासी उपस्थित रहे।