बच्चों के विकास के लिए नई पहल : पुलिस लाइन में बाल उद्यान का कमिश्नर और आईजी ने किया लोकार्पण

बच्चों के विकास के लिए नई पहल : पुलिस लाइन में बाल उद्यान का कमिश्नर और आईजी ने किया लोकार्पण

August 16, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ अम्बिकापुर, 16 अगस्त/ पुलिस लाईन परिसर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम पश्चात रक्षित केंद्र अम्बिकापुर में बाल उधान का लोकार्पण समारोह सम्पन्न किया गया, बाल उधान का लोकार्पण कमिश्नर सरगुजा संभाग जी.आर.चुरेंद्र,  पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अंकित गर्ग, कलेक्टर सरगुजा विलाश भोस्कर एवं आई.जी. उत्तर सरगुजा छ.स.बल. आरिफ शेख के करकमलों से किया गया। पुलिस अधीक्षक सरगुजा योगेश पटेल के निर्देशन में पुलिस परिवार के बच्चों के लिए बाल उधान की स्थापना करने के दिशा निर्देश दिए गए थे।

इसी क्रम में रक्षित निरीक्षक तृप्ति सिंह राजपूत के नेतृत्व में बाल उधान का निर्माण कराया गया हैं, बाल उधान का लोकार्पण करते हुए कमिश्नर सरगुजा संभाग एवं पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज द्वारा उक्त बाल उधान का उद्घाटन करते हुए बाल उधान पुलिस परिवार के बच्चों के विकाश के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के लिए नितांत आवश्यक होना बताया गया, लोकार्पण समारोह के दौरान मुख्य अतिथियों सहित पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा बाल उधान परिसर में वृक्षारोपण कर प्रकृति संरक्षण का सन्देश भी दिया गया।

लोकार्पण समारोह के दौरान जिला पंचायत सीईओ नूतन कवर, संभागीय सेनानी नगर सेना राजेश पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश पाटनवार, उप पुलिस अधीक्षक जयराम चेरमाको, रक्षित निरीक्षक तृप्ति सिंह राजपूत, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल सहित पुलिस अधिकारी कर्मचारी एवं पुलिस परिवार एवं बच्चे उपस्थित रहे।