शराब माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही : पुलिस ने होटल, ढाबे पर कसा शिकंजा, छापेमारी में 6 गिरफ्तार

शराब माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही : पुलिस ने होटल, ढाबे पर कसा शिकंजा, छापेमारी में 6 गिरफ्तार

August 17, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ बलौदाबाजार-भाटापारा, 17 अगस्त/  पुलिस द्वारा “आपरेशन विश्वास” के तहत अवैध गतिविधियों में लिप्त आरोपियों, शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों एवं जुआ, सट्टा का संचालन करने वाले तथा अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपियों की धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 16.08.2024 को सायं के समय क्षेत्र अंतर्गत शराब भट्टी के पास अवैध रूप से चखना सेंटर का संचालन करने वाले, सडक मार्ग के किनारे स्थित होटल, ढाबा, ठेला आदि में पीने, बैठने की सुविधा उपलब्ध कराकर अवैध रूप से शराब पिलाने वाले कुल 06 आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही किया गया है।

कार्यवाही में थाना सिमगा द्वारा 02 आरोपी, थाना  कसडोल द्वारा 04 आरोपियों को अपने होटल, ढाबा, ठेला में अवैध रूप से लोगों को सुविधा उपलब्ध कराकर शराब पिलाते हुए तथा अवैध रूप से चखना सेंटर चलाते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत विधिवत करवाई किया गया है।

आरोपियों के नाम
1. प्रफुल्ल उम्र 46 साल निवासी कंकालिन पारा सिमगा थाना सिमगा
2. सान उम्र 47 साल निवासी कंकालिन पारा सिमगा थाना सिमगा
3. विद्याधर उम्र 40 साल निवासी नया जर्वे थाना कसडोल
4. राजू उम्र 24 साल निवासी महामाया पारा कसडोल थाना कसडोल
5. लोकेश उम्र 46 साल निवासी रामसागर पारा कसडोल थाना कसडोल
6. धरमराज उम्र 24 साल निवासी रामसागर पारा कसडोल थाना कसडोल