‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर सख्त कार्यवाही जारी : 56 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही कर ₹26,600 समन शुल्क किया गया वसूल.

‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर सख्त कार्यवाही जारी : 56 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही कर ₹26,600 समन शुल्क किया गया वसूल.

August 21, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ बलौदाबाजार-भाटापारा, 21 अगस्त / ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध लगातार सख़्ती से कार्यवाही की जा रही हैं, सांथ ही जिले में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, सुगम एवं सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था के लिए यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों पर सख्त कार्यवाही करने हेतु यातायात पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 20 अगस्त 2024 को यातायात पुलिस द्वारा सड़क मार्ग में दो-पहिया वाहन में तीन सवारी, बिना नंबर के वाहन चलाने वाले तथा निर्धारित गति सीमा से अधिक तेज गति से वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर सख्त कार्यवाही की गई है।

यातायात पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान में दोपहिया वाहन में तीन सवारी चलने वाले 16 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही कर ₹4800 समन शुल्क वसूला गया है। बिना नंबर वाले वाहन चलाने वाले 12 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही कर ₹3600 समन वसूल किया गया है, सांथ ही निर्धारित गति सीमा से अधिक तेज गति से वाहन चलाने वाले 06 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही कर ₹6000 समन वसूल किया गया है। दिनांक 20 अगस्त2024 को पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 56 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही कर ₹26,600 समन शुल्क वसूल किया गया है।