पुलिस की बड़ी कार्यवाही : गौवंश हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार, टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग

पुलिस की बड़ी कार्यवाही : गौवंश हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार, टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग

August 22, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ बिलासपुर, 22 अगस्त/ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक15-16.07.2024 को रात्रि 01- 02 बजे लगभग धूमा सिलपहरी नेशनल हाईवे सिरगिटटी मे 09 गौ वंश को कोई अज्ञात वाहन चालक द्वारा तेजी एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे 09 गोवंशो की मृत्यु हो गई थीl प्रकरण मे अपराध पंजीबद्ध किया गया तथा मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के द्वारा तत्काल प्रकरण के अज्ञात वाहन चालक की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक उमेश गुप्ता से मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना प्रभारी सिरगिट्टी निरी. विजय चौधरी द्वारा टीम बनाकर थाना सिरगिट्टी द्वारा मुड़ीपार टोल व मस्तूरी टोल से 12:00 से 4:00 के बीच गुजरने वाली गाड़ियों की जानकारी ली गई।

जिसमें वाहनों को फिल्टर कर 163 वाहनों की जांच की गई और सभी वाहनों के वाहन स्वामी का मोबाइल नंबर प्राप्त कर घटना के संबंध में बारीकी से पूछताछ की गई, जिसमें रात्रि लगभग 1:30 बजे एक वाहन क्रमांक CG 04 NZ 8977 की दोनों हेडलाइट मुड़ीपार टोल पर सही सलामत व मस्तूरी टोल पर एक लाइट बंद दिखाई दी संदेह होने की स्थिति पर वाहन मालिक का पता कर रायपुर जाकर वाहन को चेक किया गया जहां उसकी लेफ्ट साइड की हेडलाइट डैमेज होना पाया गया,उक्त वाहन क्रमांक के आगे गुजरे वाहन से पूछताछ करने पर घटना को नहीं देखना और पीछे गुजरे वाहन से पूछताछ करने पर घटना को देखना बताया l पुख्ता सबूत पाए जाने पर वाहन क्रमांक CG 04 NZ 8977 के चालक बिंदेश्वर लहरे निवासी भिलाई को दिनांक 21.8.2024 को गिरफ्तार कर लिया गया व वाहन को जप्त कर लिया गया है l

उपरोक्त कार्यवाही में थाना सिरगिट्टी प्रभारी विजय चौधरी प्रधान आरक्षक मनोज राजपूत, आरक्षक मनोज बघेल , सज्जू अली, केशव मार्को,  पवन बंजारे, मनीष सिंह की विशेष भूमिका रही l