पुलिस पर हमला करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, फरार मुख्य आरोपी भी पकड़ा गया
August 23, 2024प्रकरण में गुण्डा बदमाश आरोपी संतानु साण्डे को पूर्व में गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है न्यायिक रिमाण्ड पर
समदर्शी न्यूज़ जांजगीर-चाम्पा, 23 अगस्त/ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 18.08.2024 को आहत् शैलेन्द्र कुर्रे एवं परिजनों को थाना बलौदा द्वारा डाक्टरी मुलाहिजा कराने शासकीय अस्पताल बलौदा से वापास आ रहा था। तभी दोपहर करीबन 02.40 बजे रास्ते में मुख्य आरोपी विवेक साण्डे निवासी ग्राम बिरगहनी द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ आरक्षक का मोटर सायकल को रोकवाकर आहत शैलेन्द्र कुर्रे को गाली गलौच करते हुए मारपीट करने लगे, मारपीट करने से आरक्षक गोवर्धन द्वारा मना किया तो उसको भी गाली गलौच करते हुए मारपीट करने लगे आरक्षक द्वारा अपनी बचाव के लिए तत्काल थाना बलौदा आयें और घटना के संबंध में थाना प्रभारी निरी. अशोक वैष्णव को बताया तो तत्काल थाना प्रभारी और अन्य स्टाफ घटना स्थल गया तो देखे कि आरोपी संतानु साण्डे अपने अन्य साथियों के साथ आहत् शैलेन्द्र कुर्रे को मारते हुए बजरंग चौक तरह आ रहे थे। तभी थाना बलौदा प्रभारी द्वारा बीच बचाव किया तो उसे भी गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट कर वहां से भाग गयें।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर के निर्देशन में आरोपियों की पतासाजी हेतु थाना स्तर से तत्काल टीम गठित किया गया था। विवेचना दौरान फरार आरोपियों की लगातार पतासाजी की जा रही थी इसी क्रम में मुखबीर सुचना मिला की आरोपी (01) विवेक साण्डे पिता मोहित राम साण्डे उम्र 25 साल निवासी बिरगहनी थाना बलौदा (02) लव कुमार साण्डे पिता मोहित राम साण्डे उम्र 36 साल निवासी बिरगहनी थाना बलौदा (03) दीपांशु साण्डे पिता सत्यनारायण साण्डे उम्र 20 साल निवासी बिरगहनी थाना बलौदा (04) दिलेश्वर साहू उर्फ चिंटु पिता सुरेश साहू उम्र 25 साल निवासी जावलपुर थाना बलौदा को घेराबंदी कर पकड़ा जिसको घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार कियें जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 22.08.2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। प्रकरण में अन्य आरोपीगण फरार है जिसकी लगातार पतासाजी की जा रही है। मिलने पर वैधनिक कार्यवाही की जावेगी।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक अशोक वैष्णव, सउनि कौशल सिदार, प्र आर गजाधर पाटनवार, प्र आर मुकेश यादव, केदार साहू, आर, हेमंत साहू, श्याम राठौर, महेश राज, देव मरकाम, उमेश यादव, अंचल कटकवार, गोवरधन टाइगर सक्रिय रहे।