पुलिस की एंड-टू-एंड कार्यवाही : अवैध शराब की तस्करी में लिप्त ढाबा संचालक और शराब भट्टी के सेल्समेन सहित पूरे गिरोह को किया गिरफ्तार
August 24, 2024समदर्शी न्यूज़ रायगढ़, 24 अगस्त/ दिनांक 23.08.2024 को पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर अवैध शराब की तस्करी पर एंड-टू-एंड कार्रवाई अमल में लाते हुए जूटमिल पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी तथा अवैध रूप से शराब क्रय/विक्रय में शामिल ढाबा संचालन करने वाली महिला एवं शराब भट्ठी के सेल्समेन को दबिश देकर पकड़ा गया है।
सुबह जूटमिल पुलिस की पेट्रोलिंग द्वारा मुखबीर सूचना पर पुसौर रोड पर मोटर सायकल हीरो होंडा एस.एस. क्रमांक सीजी 13-9935 में 02 लड़कों को अत्याधिक मात्रा में शराब परिवहन करते हुए पकड़ा गया । पकड़े गये आरोपित रिंकू टंडन (उम्र 25 वर्ष) तथा किशोर बालक से पुलिस ने शराब परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल एवं 48 पाव देशी शराब की जप्ती की गई है । अवैध शराब के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपियों ने ग्राम चिखली में ढाबा चलाने वाली आरोपिया श्रीमती सुनीता रात्रे द्वारा अपने ढाबा में शराब को बिक्री करने के लिए मंगाने पर कोड़ातराई देशी शराब भट्टी में जाकर सेल्समेन शिव कुमार सिदार से साठगांठ कर खरीदी करना और ढाबा ले जाना बताये।
जूटमिल स्टाफ द्वारा जानकारी जूटमिल टीआई मोहन भारद्वाज को दिये जाने पर टीआई जूटमिल द्वारा आरोपियों का विधिवत मेमोरेंडम लेख कर पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर अवैध शराब कारोबार में शामिल ढाबा संचालन करने वाली महिला एवं शराब भट्ठी के सेल्समेन शिव कुमार सिदार को दबिश देकर पकड़ा गया, जिन पर थाना जूटमिल में अप. क्र. 377/2024 धारा – 34 (2) 59 (क) आबकारी एक्ट में रिमांड पर भेजा गया है । संपूर्ण कार्रवाई में टीआई जूटमिल मोहन भारद्वाज, प्रधान आरक्षक मोहम्मद दिलदार कुरैशी, आरक्षक राजूराम भगत, सुशील यादव और जितेश्वर चौहान शामिल थे । पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशानुसार मादक पदार्थों की तस्करी के पूरे सप्लाई चैन पर एंड-टू-एंड कार्रवाई का निर्देश दिया गया है, आगे भी इसी प्रकार कार्रवाई जारी रहेगी ।