ड्रंक एंड ड्राइव : तीन ट्रेलर चालकों पर दस-दस हजार रुपये का हुआ जुर्माना.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ रायगढ़, 25 अगस्त / सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देश पर पुलिस द्वारा तेज रफ्तार और ड्रंक एंड ड्राइव करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में दिनांक 23 अगस्त 2024 को घरघोड़ा-धरमजयगढ़ मार्ग पर कंचनपुर चौक के पास घरघोड़ा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान तीन ट्रेलर वाहन चालकों को शराब पी कर वाहन चलाते हुए पकड़ा, जिनके विरुद्ध कल इस्तगाशा धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत तैयार कर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी घरघोड़ा के न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। माननीय न्यायाधीश श्रीमती चंद्रकला देवी साहू द्वारा तीनों चालकों पर ₹10,000 – ₹10,000 का जुर्माना लगाया गया है।

1. खेमसागर यादव (पिता- घनश्याम यादव, उम्र: 22 वर्ष), निवासी सोनपुर, थाना लैलूंगा.

2. भरत कुमार (पिता- स्वर्गीय नान्हू सिंह, उम्र: 32 वर्ष), निवासी कोलसईना, थाना बोधी विद्या, बिहार.

3. लोकेश यादव (पिता- चकानंद यादव, उम्र: 24 वर्ष), निवासी सोनपुर, थाना लैलूंगा, जिला रायगढ़.

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!