जशपुर में चोरी का सनसनीखेज मामला! पटवारी के घर से चोरी का मामला सुलझा, चोरी के माल सहित 4 आरोपी गिरफ्तार
August 27, 2024आरोपियों से चोरी का सोना बेचकर खरीदा गया 01 नग स्कूटी, नगदी रकम 30000 रू., सोने के जेवरात लगभग 06 तोला समेत कुल कीमती 5,60,000 /- (पांच लाख साठ हजार रुपए) का माल जप्त,
समदर्शी न्यूज़ जशपुर, 27 अगस्त/ प्रार्थी रविकान्त सोनी उम्र 34 वर्ष निवासी प्रेमनगर पत्थलगांव थाना पत्थलगांव जिला जशपुर (छ.ग.) ने दिनांक 16.07.2024 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह ग्राम पाकरगांव में पटवारी के पद पर पदस्थ है कि दिनांक 09.07.2024 को सुबह 11ः30 बजे प्रेमनगर पत्थलगांव स्थित अपने निजी मकान को ताला लगाकर अपने ससुराल लातेहार झारखंड गया था तथा इसका छोटा भाई जो रायगढ़ रोड पत्थलगांव में रहता है देख-रेख करने बोला था कि दिनांक 15.07.2024 को दिन करीबन 11ः00 बजे इसका छोटा भाई ने मोबाईल फोन से बताया कि इसके मकान का दरवाजा का कुंदा टूटा हुआ है, अलमारी खुला हुआ है।
तब वह वापस आकर देखा तो अलमारी में रखा लटकन 06 नग, लाकेट 04 नग, अंगुठी 1 नग, चैन 1 नग, नथिया 1 नग, झुमका 2 नग, नेकलेस 1 नग सभी सोने का कीमती रू. 2,63,019 /- को कोई अज्ञात व्यक्ति घर का दरवाजा का कुंदा को तोड़कर घर अंदर प्रवेश कर अलमारी का लाॅक तोड़कर चोरी कर ले गया है रिपोर्ट पर धारा 305, 331 (4) भा.न्या.सं. का अपराध घटित होना पाये जाने से अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह द्वारा Human Int. (स्थानीय मुखबीर तंत्र) को एक्टिव कर प्रकरण की बारीकी से विवेचना कर आरोपियों की पतासाजी करने के निर्देश दिये गये थे।
उक्त निर्देश के परिपालन में पुलिस टीम द्वारा अज्ञात आरोपी माल मशरूका का पतासाजी किया जा रहा था कि मुखबिर सूचना पर संदेही आरोपी अनुज टंडन निवासी प्रेमनगर पत्थलगांव को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक 13-14.07.2024 के दरम्यानी रात्रि में यह तथा इसका साथी मुकेश नामदेव उर्फ गोलू मिलकर प्रार्थी के मकान दरवाजा का ताला तोड़कर उपरोक्त मशरूका को चोरी कर अपने पहचान के मनोज सिंह निवासी दर्रापारा पत्थलगांव को चोरी का मशरूका बिक्री करने हेतु सम्पर्क कर तुलसी सोनी निवासी बर्फ फैक्ट्री गली पत्थलगांव के पास चोरी की कुछ मशरूका को 2,93,000 /- रूपये में बिक्री किये हैं बताये एवं आरोपी अनुज टंडन के मेमोरेण्डम कथन के आधार पर अन्य सहयोगी आरोपियों को भी हिरासत में लेकर आरोपियों के मेमोरेण्डम कथनानुसार आरोपियों से सोने का 01 नग हार, 01 नग नथनी, 01 नग चैन, 02 नग कान का झुमका, 01 नग अंगूठी, 01 नग मंगलसूत्र का लाकेट, 01 नग लाकेट, घटना में प्रयुक्त 01 नग पेचकस, चोरी का सोना बेचकर खरीदा गया 01 नग स्कूटी, नगदी रकम 30000 रू. कुल कीमती 5,60,000 /- (पांच लाख साठ हजार रुपए) को गवाहों के समक्ष दिनांक 26.08.2024 को जब्त किया गया है। प्रकरण में धारा 317 (2), 3 (5) भा.न्या.संहिता जोड़ा गया है। प्रकरण के सभी आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से पाये जाने से उन्हें दिनांक 26.08.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।
प्रकरण की विवेचना एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में एसडीओपी पत्थलगांव श्री ध्रुवेश कुमार जायसवाल, निरीक्षक विनित पाण्डेय, उप निरीक्षक नशीरूद्दीन अंसारी, उप निरी. अर्जुन यादव, सउनि हरिराम टंडन, आर. 558 तुलसी रात्रे, 546 ताराचंद मिरेन्द्र, आर. अनंत मिराज किस्पोट्टा, आर. 08 पदुम वर्मा, 383 आशीशन टोप्पो, आर. 344 विरेन्द्र यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह द्वारा कहां गया है कि – “पुलिस द्वारा Human Int. (स्थानीय मुखबीर तंत्र) की सहायता से अत्यंत सूझबूझ से कार्य करते हुए उक्त प्रकरण के आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया गया है, उक्त प्रकरण में सम्मिलित सभी अधिकारी/कर्मचारियों को नगद इनाम से पुरस्कृत किया गया है।”