पत्थलगांव में पीडीएस दुकानों में अनियमितता, एसडीएम ने ली बैठक, कड़ी कार्रवाई का आश्वासन

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ जशपुर, 28 अगस्त/ एसडीएम पत्थलगांव सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी ने आज पत्थलगांव विकासखंड अंतर्गत सभी पीडीएस दुकान संचालक और विक्रेताओं की बैठक ली गई। बैठक में जनपद सीईओ पत्थलगांव और खाद्य निरीक्षक उपस्थित थे। बैठक में अधिकारियों के द्वारा 06 पीडीएस दुकान में लगातार मिल रही शिकायत, जांच में पाए तथ्य और बैठक में संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर कठोर कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में सभी के दुकानों में राशनकार्ड वार उपलब्ध स्टॉक और ग्रामीणों को राशन वितरण की समीक्षा की गई। विक्रेताओं ने बारिश के मौसम में कुछ पीओएस मशीन खराब होने के बारे में बताया और वितरण अवधि 30 अगस्त से कुछ दिन और आगे बढ़ाने का निवेदन किया। इस दौरान बैठक में विक्रेताओं की समस्याओं को उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाकर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की बात कही गई।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!