‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कड़ी कार्यवाही जारी : 91 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही कर ₹43,600 समन शुल्क किया गया वसूल.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ बलौदाबाजार-भाटापारा, 29 अगस्त / ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध लगातार सख़्ती से कार्यवाही की जा रही हैं, सांथ ही जिले में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, सुगम एवं सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था के लिए यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों पर सख्त कार्यवाही करने हेतु यातायात पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 29 अगस्त 2024 को यातायात पुलिस द्वारा सड़क मार्ग में दो-पहिया वाहन में तीन सवारी, बिना नंबर के वाहन चलाने तथा तेज गति एवं खतरनाक ढंग से वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर सख्त कार्यवाही की गई है।

यातायात पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान में दोपहिया वाहन में तीन सवारी चलने वाले 35 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही कर ₹10,500 समन शुल्क वसूला गया है। बिना नंबर वाले वाहन चलाने वाले 26 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही कर ₹7800 समन वसूल किया गया है, सांथ ही तेज एवं खतरनाक ढंग से वाहन चलाने वाले 06 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही कर ₹12,000 समन वसूल किया गया है। दिनांक 29.08.2024 को पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 91 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही कर ₹43,600 समन शुल्क वसूल किया गया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!