रात्रि गश्त में नवागढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता : देशी कट्टा के साथ युवक गिरफ्तार, आया था प्रेमिका से मिलने, कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ जांजगीर-चांपा, 1 सितंबर / पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा श्री विवेक शुक्ला (भा.पु.से.) के निर्देशन में दिनाक 31 अगस्त 2024 को रात्रि गश्त पर निरीक्षक भास्कर अपने थाना स्टॉफ टीम के साथ रवाना हुए थे, रात्रि में गश्त के दौरान बैंक, एटीएम, सराफा, संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग थाना नवागढ़ क्षेत्र में कर रहे थे। ग्राम मिसदा के पास रात्रि करीबन 3:30 बजे के आस-पास गश्त के दौरान मिसदा मेन रोड किनारे एक संदिग्ध व्यक्ति बलेनो कार को खड़ा किया हुआ मिला। जिसमें एक आदमी बैठा था, जिसका नाम पता पूछने पर आनाकानी करते हुए गुमराह करने की कोशिश करने लगा।

जिस पर पुलिस का संदेह बढ़ने पर कड़ाई से पूछताछ किया गया, जिसने अपना नाम गुलशन उर्फ दीपांशु वर्मा पिता नरेन्द्र वर्मा उम्र 26 वर्ष निवासी बाजार चौक सिलतरा थाना धरसींवा रायपुर का रहने वाला बताया और रायपुर से थाना नवागढ़ क्षेत्र की अपनी प्रेमिका से मिलने आना बताया। पूर्व में आरोपी की प्रेमिका रायपुर सिलतरा में काम करती थी, उसी समय परिचय होना बताया जो अभी सिलतरा से काम छोड़ कर वापस आ जाने पर उससे मिलने आया था। आरोपी बलेनों कार नीला रंग Cg -04-PA- 9622 में था। जिसका तलाशी लेने पर ड्रायवर सीट के पास एक स्नेकर का पैकेट खुला हुवा था, जिसे चेक करने पर उसके अंदर एक देशी कट्टा और माचिस के डिब्बा के अंदर एक जिंदा कारतूस मिला। आरोपी को देशी कट्टा और कारतूस के बारे में पूछताछ करने पर रायपुर सिलतरा क्षेत्र से किसी बाहरी व्यक्ति से खरीदना बताया।

आरोपी गुलशन ऊर्फ दीपांशु वर्मा को कट्टा और कारतूस रखने के संबंध में लाइसेंस की मांग की गई जो देशी कट्टा और कारतूस को अवैध रूप से रखना बताए जाने पर आरोपी के विरुद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी के पास से एक नग देशी कट्टा, 1 नग जिंदा कारतूस और बलेनो कार, एप्पल का मोबाइल जुमला कीमत लगभग 10 लाख रुपए को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया, जिसके उपरांत आरोपी को  विधिवत गिरफ्तार कर दिनाक 01 सितंबर 2024 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!