चाय-नाश्ते की होटल में चोरी : खरसिया पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर बरामद किया चोरी का सारा सामान.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़  रायगढ़, 01 सितंबर / आज खरसिया पुलिस चौकी में ग्राम रतनमहका के निवासी गणेश राम राठौर (31) ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि इसके ग्राम महका के तेल मिल के पास स्थित चाय-नाश्ते की दुकान पर बीते रात्रि चोरी हो गई है। गणेश राम ने बताया कि उसने 31 अगस्त की रात करीब 8:30 बजे होटल बंद किया और घर चला गया था। अगले दिन सुबह करीब 8:00 बजे जब वह होटल खोलने पहुंचा तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और अंदर का सामान बिखरा पड़ा था। होटल से एक कुकर, डेकची, लोहे का कढ़ाई, गुटखा पाउच पैकेट और गल्ले में रखा चांदी का कुबेर यंत्र गायब था। गणेश राम को संदेह हुआ कि गाँव का शनि खंडेल चोरी किया है, क्योंकि छः महीने पहले भी शनि खंडेल ने होटल में ताला तोड़ कर कुछ सामान चोरी किया था, जिसे उसने बाद में लौटा दिया था।

पुलिस ने शनि खंडेल (28) को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने चांदी का कुबेर यंत्र रिपोर्टकर्ता गणेश राम राठौर को लौटा देना बताया, लेकिन बाकी सामान नहीं लौटाया था। पुलिस की तफ्तीश के बाद आरोपी की निशानदेही पर ग्राम महका में बीएसएनएल टावर के पास रेलवे लाइन के किनारे पेड़ों के झुरमुट से चोरी का कुकर, चूल्हा, लोहे की कढ़ाई और गुटखा पाउच पैकेट (कीमत करीब ₹3,000 रुपये) बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी शनि खंडेल को धारा 331(4), 305 बीएनएस के अन्तर्गत गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है, पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!