जशपुर में पिछले 10 वर्षों के औसत से थोड़ी कम हुई बारिश

जशपुर में पिछले 10 वर्षों के औसत से थोड़ी कम हुई बारिश

September 2, 2024 Off By Samdarshi News

जिले में 01 जून से अब तक 795.8 मिमी वर्षा

समदर्शी न्यूज़ जशपुर, 02 सितम्बर / जशपुर जिले में 01 जून से अब तक 795.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिले में बीते 10 वर्षाे की तुलना में 01 जून से आज तक औसत वर्षा 831.2 मिमी हुई है। बीते दिवस जिले में 0.1 मिमी वर्षा हुई है।

भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 01 जून से अब तक तहसील जशपुर में 616.3 मिमी, मनोरा में 1136.2 मिमी, कुनकुरी में 1134.3 मिमी, दुलदुला में 777.7 मिमी, फरसाबहार में 485.4 मिमी, बगीचा में 984.0 मिमी, कांसाबेल में 722.7 मिमी, पत्थलगॉव में 649.8 मिमी, सन्ना में 950.8 मिमी एवं बागबहार में 501.1 वर्षा हो चुकी है। सर्वाधिक वर्षा मनोरा तहसील में दर्ज की गई है।