जशपुर : आंगनबाड़ी भर्ती में धोखाधड़ी, फर्जी अंकसूची से नौकरी पाने की कोशिश में दो महिलाओं पर एफआईआर

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ जशपुर/कुनकुरी, 3 सितंबर/  क्या आपने कभी सोचा है कि एक सरकारी नौकरी पाने के लिए लोग कितनी दूर तक जा सकते हैं? माधुरी और जुलेता नाम की दो महिलाओं ने आंगनबाड़ी में कर्मचारी बनने का सपना देखा था। लेकिन, उन्होंने अपने सपने को पूरा करने के लिए एक गलत रास्ता चुना। उन्होंने फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करके नौकरी हासिल करने की कोशिश की।

इन दो महिलाओं ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मिनी कार्यकर्ता के पद के लिए आवेदन करते समय फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत किए थे। उन्होंने अपनी शैक्षणिक अंकसूची में प्राप्तांक को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया था। जब जांच हुई तो पता चला कि उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए दस्तावेज फर्जी हैं। उनके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज किया गया है।

मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना सन्ना में पदस्त परियोजना अधिकारी भानू प्रताप साहू द्वारा पुलिस थाना बगीचा में दी गई दो शिकायत के आधार पर पुलिस ने माधुरी प्रधान के विरूद्ध अपराध क्रमांक 163 एवं जुलेता बाई के विरूद्ध अपराध क्रमांक 164 भादसं 1860 की धारा 420, 467, 468, 471 के अन्तर्गत 2 सितम्बर 2024 को अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

मामला 1 माधुरी प्रधान ( अपराध क्रमांक 163)

माधुरी प्रधान ने ग्राम डुमरकोना में मिनी आंगनबाड़ी केंद्र धौरापाठ के लिए आवेदन किया था। उन्होंने कक्षा बारहवीं की अंकसूची प्रस्तुत की, जिसमें उनके सभी विषयों में बहुत अच्छे अंक थे। हालांकि, जांच में पाया गया कि यह अंकसूची पूरी तरह से फर्जी थी। माधुरी ने वास्तव में बारहवीं कक्षा की परीक्षा में चार विषयों में ही भाग लिया था और उसके अंक भी अलग थे।

मामला 2 जुलेता बाई ( अपराध क्रमांक 164)

जुलेता बाई ने ग्राम एकम्बा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद के लिए आवेदन किया था। उन्होंने भी कक्षा बारहवीं की फर्जी अंकसूची प्रस्तुत की थी। उन्होंने अपने प्राप्तांकों में हेरफेर किया था और सभी विषयों में उच्च अंक दिखाए थे। जांच में पाया गया कि उनकी अंकसूची में प्राप्तांकों और अन्य विवरणों में कई विसंगतियां थीं।

प्रकरण क्रमांक 1 माधुरी प्रधान (विस्तृत विवरण)

बाल विकास परियोजना सन्ना के अन्तर्गत छिछली ग्राम पंचायत डुमरकोना के निकट ग्राम डुमरकोना में मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र धौरापाठ में मिनी कार्यकर्ता का पद रिक्त होने के कारण पद की पूर्ति हेतू कार्यालय के ज्ञापन क्रमांक 590/स्था./मबावी/2022-23 सन्ना दिनांक 30 जनवरी 2023 तक आवेदन आमंत्रित किये गये थे। जिसमें ग्राम डुमरकोना की निवासी माधुरी प्रधान पति भागीरथी प्रधान के द्वारा कक्षा बारहवीं की अंकसूची प्रस्तुत की गई जिसमें उसका पूर्णांक 500 में 461 अंकित है तथा सभी विषयों में विशेष योग्यता प्रदर्शित कर फर्जी अंकसूची तैयार कर सत्यापित एवं सप्रमाणित प्रति आवेदन के साथ प्रस्तुत की गई थी। जिसे कार्यालय एवं मूल्यांकन समिति द्वारा प्रथम दृष्टया सही मानते हुए अंक प्रदान किये गये थे। कुल 20 अभ्यर्थियों के प्राप्त आवेदनों को मूल्यांकन समिति के सदस्यों द्वारा की गई जांच में माधुरी प्रधान को सर्वोच्च अंक 71.32 प्राप्त होने के कारण वरीयता क्रम में पहला स्थान अंकित किया गया था। जिसके उपरांत मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता धौरापाठ के पद पर श्रीमती माधुरी प्रधान द्वारा 9 अक्टूबर 2023 को पदभार ग्रहण किया गया था। 5 अंतिम योग्यता सूची में दुसरी वरियता प्राप्त अभ्यर्थी कुमारी मनप्रित बाई पति जगेश्वर राम जिसका कुल प्राप्तांक 67.12 है के द्वारा अपर कलेक्टर न्यायालय में अपील की गई। इस संदर्भ में श्रीमती माधुरी के आवेदन पत्र सहित 12वीं की अंकसूची के सत्यापन हेतु प्रकरण विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बगीचा को भेजा गया। विकासखण्ड बगीचा द्वारा प्रेषित अंकसूची का सत्यापन कार्यालय प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैयाथान जिला सूरजपुर छ.ग. द्वारा किया गया। जिसमें प्रेषित अंकसूची में माधुरी पति भागीरथी प्रधान माता ललीता अनुक्रमांक 26032215210 एवं उत्तीर्ण वर्ष 2022 का अभिलेख नही होना तथा राज्य ओपन स्कूल के वेबसाईट पर प्राप्त करने हेतु अनुपलब्ध बताया गया।

कार्यालय प्रार्चाय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैयाथान जिला सूरजपुर छ.ग. के प्रतिवेदन अनुसार अभ्यर्थी माधुरी ने वर्ष 2023 में हायर सेकेण्डरी परीक्षा में सामिल होने हेतु आरटीडी मोड से आवेदन किया था जिसमें केवल चार विषयों की ही परीक्षा हुई थी और उसका अनुक्रमांक 22603238010 है। और पांच विषय के साथ हायर सेकेण्डरी परीक्षा 2024 में उतीर्ण की है। जिसका प्राप्तांक भिन्न है। माधुरी द्वारा मिनी आंगनबाड़ी कार्याकर्ता की नियुक्ति के समय आवेदन पत्र के साथ संलग्न 12वीं की अंकसूची छ.ग. राज्य ओपन स्कूल हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टीफिकेट अप्रैल-मई 2022 केन्द्र क्रमांक 2603 रोल नम्बर 26032215210 जांच में पूर्णतः फर्जी एवं कूटरचित पाया गया। श्रीमती माधुरी प्रधान पति भागीरथी प्रधान निवासी ग्राम डूमरकोना द्वारा किये गये उपरोक्त कृत्य के लिये प्रकरण दर्ज कर विधि सम्मत कार्यवाही करने हेतु मामला पुलिस में दर्ज कराया गया।

प्रकरण क्रमांक 2 जुलेता बाई (विस्तृत विवरण)

बाल विकास परियोजना सन्ना के अन्तर्गत सेक्टर छिछली ग्राम पंचायत एकम्बा में कार्यकर्ता का पद रिक्त होने के कारण पद की पूर्ति हेतू कार्यालय के ज्ञापन क्रमांक 590/स्था./मबावी/2022 सन्ना दिनांक 30 जनवरी 2023 तक आवेदन आमंत्रित किये गये थे। जिसमें ग्राम एकम्बा की निवासी श्रीमती जुलेता बाई पति प्रशांत कुजूर के द्वारा कक्षा बारहवीं की अंकसूची (मार्च-अपैल 2018) छ.ग. राज्य ओपन स्कूल रायपुर द्वारा जारी प्रस्तुत की गई जिसके आधार पर परिक्षार्थी का नाम जुलेता बाई पिता चुईयन राम केन्द्र क्रमांक 2518 पंजीयन एवं रोल नम्बर 25101825215 पूर्णांक 500 तथा प्राप्तांक 186 अंकित है। परन्तु श्रीमती जुलेता बाई द्वारा अपने मूल अंकसूची में कूट रचना कर प्राप्तांक 186 की जगह 437 तथा सभी विषयों में विशेष योग्यता प्रदर्शित कर फर्जी अंकसूची तैयार कर सत्यापित एवं सप्रमाणित प्रति आवेदन के साथ प्रस्तुत की गई थी। जिसे कार्यालय एवं मूल्यांकन समिति द्वारा प्रथम दृष्टया सही मानते हुए अंक प्रदान किये गये थे। कुल 12 अभ्यर्थियों के प्राप्त आवेदनों को मूल्यांकन समिति के सदस्यों द्वारा की गई जांच में श्रीमती जुलेता को सर्वोच्च अंक 74.44 प्राप्त होने के कारण वरीयता क्रम में पहला स्थान अंकित किया गया था। जिसके उपरांत कार्यकर्ता के पद पर श्रीमती जुलेता द्वारा आर आर बैरागी लेक्चरर शासकीय हायर सकेण्डरी स्कूल सन्ना जिला जशपुर के द्वारा सत्यापित दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर दिनांक 9 अक्टूबर 2023 को पदभार ग्रहण किया गया था।

5 अंतिम योग्यता सूची में दुसरी वरियता प्राप्त अभ्यर्थी श्रीमती रमनी बाई पति जयमंगल राम का कुल प्राप्तांक 68.92 है के द्वारा परियोजना कार्यालय सन्ना में 13 दिसम्बर 2023 को शिकायत की गई जिसमें श्रीमती जुलेता के 12वीं के वास्तविक अंकसूची को प्रस्तुत किया गया जिसमें कुल प्राप्तांक 186/500 अंकित है। जिसके आधार पर आवेदन के साथ प्रस्तुत अंकसूची में कूटरचना का आरोप लगया गया। इस संदर्भ में श्रीमती जुलेता बाई के आवेदन पत्र सहित 12वीं की अंकसूची के सत्यापन हेतु प्रकरण विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बगीचा को भेजा गया। विकासखण्ड बगीचा द्वारा प्रेषित अंकसूची का सत्यापन सचिव छ.ग. राज्य ओपन स्कूल रायपुर को भेजा गया। जहां से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रेषित अंकसूची में जुलेता बाई का रोल नम्बर 25101825215 वर्ष अपैल 2018 एवं जन्मतिथि सही पाया गया तथा परीक्षाफल भी उर्तीण है किन्तु छात्रा की अंकसूची का प्राप्तांक एवं योग के कालम में भिन्नता पाई गई है। कार्यालय अभिलेखानुसार श्रीमती जुलेता बाई का प्राप्तांक 186 है अतः जांच हेतु प्रेषित अंकसूची को कार्यालय से जारी नही होना प्रतिवेदित किया है। जिसके उपरांत विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बगीचा द्वारा जांच में प्राप्त तथ्यों के आधार पर श्रीमती जुलेता बाई द्वारा आंगनबाडी कार्याकर्ता की नियुक्ति के समय आवेदन पत्र के साथ संलग्न अंकसूची को पूर्णतः कूटरचित एवं फर्जी पाया गया है। श्रीमती जुलेता बाई द्वारा किये गये उपरोक्त कृत्य के लिये प्रकरण दर्ज कर विधि सम्मत कार्यवाही करने हेतु मामला पुलिस में दर्ज कराया गया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!