खरसिया पुलिस की अवैध शराब निर्माण पर बड़ी कार्यवाही : तीन स्थानों पर छापेमारी, 90 लीटर महुआ शराब जब्त.
September 3, 2024आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 505/24, 506/24, 517/24 के तहत धारा 34(2), 59 (क) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर की गई कार्यवाही.
समदर्शी न्यूज़ रायगढ़, 3 सितंबर / पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन एवं एसडीओपी श्री प्रभात कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर अवैध शराब निर्माण पर अंकुश लगाने के दिये गये निर्देशों पर दिनांक 02 सितंबर 2024 व 03 सितंबर 2024 को थाना प्रभारी खरसिया श्री कुमार गौरव साहू के नेतृत्व में तीन अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान कुल 90 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की गई और तीन आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया।
प्रथम प्रकरण –
ग्राम गीधा बेलभाठा में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 02 सितंबर को गिरधारी डनसेना के घर पर छापेमारी की। मौके पर आरोपी को रंगे हाथ महुआ शराब बनाते हुए पकड़ा गया। गिरधारी डनसेना के घर से 24 लीटर महुआ शराब, जिसमें 12 प्लास्टिक बोतलों में 2-2 लीटर और एक 15 लीटर का कंटेनर शामिल है, बरामद किया गया। इसके अलावा शराब बनाने के उपकरण और 2000 रुपये नकद भी जब्त किए गए।
दूसरा प्रकरण –
उसी दिन, ग्राम गीधा बेलभाठा में ही शिव प्रसाद डनसेना के घर पर भी छापेमारी की गई। शिव प्रसाद को भी शराब बनाते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। इस छापेमारी में पुलिस ने 41 लीटर महुआ शराब जब्त की, जिसमें 15 बोतलें और एक 15 लीटर का कंटेनर शामिल थे। इसके अलावा शराब बनाने के उपकरण और 2500 रुपये नकद भी बरामद किए गए।
तीसरा प्रकरण –
03 सितंबर को ग्राम आमाडोल में पुलिस ने मोहन पटेल के खिलाफ कार्रवाई की। आरोपी अपने होटल में महुआ शराब लेकर बेचने जा रहा था। पुलिस ने उसके पिट्ठू बैग से 9 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की, जिसकी कीमत 1800 रुपये बताई गई है।
इन सभी मामलों में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 505/24, 506/24, 517/24 के तहत धारा 34(2), 59 (क) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर कार्यवाही की। शराब रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी खरसिया कुमार गौरव साहू, उपनिरीक्षक अमरनाथ शुक्ला, सहायक उपनिरीक्षक हेमत कश्यप, प्रधान आरक्षक 584 बिरीछ राम साण्डे, महिला प्रधान आरक्षक 397 सरोजनी राठौर, आरक्षक 55 सत्यनारायण सिदार, आरक्षक 875 रमेश बरेठ, आरक्षक 677 योगेन्द्र सिंह सिदार, आरक्षक 490 पवन जाटवर, आरक्षक 133 अशोक कंवर, आरक्षक 40 रविलाल शामिल थे।