जशपुर: मुख्यमंत्री के निर्देश पर जनता की सेवा में जुटे अधिकारी, तहसील कार्यालय परिसर में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का हुआ आयोजन
September 4, 2024153 आवेदन प्राप्त हुए, 127 आवेदनों का मौके पर किया गया निराकरण
समदर्शी न्यूज़ जशपुर, 04 सितंबर/ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार लोगों की आवश्यकता, शिकायतों एवं समस्याओं के समाधान के लिए प्रदेश भर में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिले के तहसील कार्यालय परिसर में आज हुए जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। शिविर के माध्यम से शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।
जन समस्या निवारण शिविर में विभिन्न विभागों में कुल 153 आवेदन प्राप्त हुए। जिनमें से 127 आवेदनों का निराकरण मौके पर किया गया साथ ही हितग्राहियो को योजनाओं की जानकारी भी दी गयी। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किये गए। किसानों को किसान किताब, शिक्षा विभाग की तरफ से छात्राओं को साइकिल प्रदान किया गया और दिव्यांगों को बैसाखी एवं वहीलचेयर दिया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।