नशे के कारोबार पर बड़ी जीत : कुनकुरी पुलिस ने गांजा तस्करों को धर दबोचा, जानें कौन थे ये शातिर तस्कर जो गांजा की खेप लेकर कुनकुरी की ओर बढ़ रहे थे ?

नशे के कारोबार पर बड़ी जीत : कुनकुरी पुलिस ने गांजा तस्करों को धर दबोचा, जानें कौन थे ये शातिर तस्कर जो गांजा की खेप लेकर कुनकुरी की ओर बढ़ रहे थे ?

September 5, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ कुनकुरी/जशपुर, 5 सितंबर/ कुनकुरी में हुई बड़ी कार्रवाई! पुलिस ने एक सफल ऑपरेशन में दो शातिर गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। 4 सितंबर की रात को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दुलदुला से कुनकुरी की ओर जा रहे एक मोटरसाइकिल सवार को रोका। तलाशी लेने पर पुलिस ने उनके पास से 3 किलो गांजा, दो मोबाइल फोन और हजारों रुपये की नकदी बरामद की।

पुलिस ने बताया कि ये दोनों आरोपी काफी समय से गांजा तस्करी का धंधा चला रहे थे और इलाके में नशे का कारोबार फैलाने में लगे हुए थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।

पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने इस सफल कार्रवाई के लिए पुलिस टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है और आने वाले समय में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

इस मामले में शामिल पुलिस अधिकारियों में थाना प्रभारी कुनकुरी उप निरीक्षक सुनील सिंह, प्रधान आरक्षक आदित्य पैकरा, धलेश्वर यादव, आरक्षक छवि पैकरा, चंद्रशेखर बंजारे, प्रदीप एक्का, मनोज एक्का और अन्य स्टाफ शामिल हैं।

कार्यवाही करती कुनकुरी पुलिस टीम

मामले का विस्तृत विवरण इस प्रकार है की दिनांक 04,09,24 के रात्रि में पुलिस को सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति हीरो स्प्लेंडर मोटर सायकल क्रमांक सीजी 14 एम,टी- 1974 में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा लेकर दुलदुला से परिवहन कर बिक्री हेतु कुनकुरी की ओर लेकर आ रहे हैं। सूचना पर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी के मार्गदर्शन में थाना कुनकुरी से टीम बनाकर उन्हें पकड़ने हेतु लगाया गया था। टीम द्वारा नाकेबंदी की गई थी की सुबह लगभग 4:00 बजे मोटर सायकल में दो व्यक्ति आते दिखे जिन्हें पुलिस द्वारा घेराबंदी कर रोक कर पकड़ा गया जो पूछताछ में नाम नंदकिशोर एवं अशोक यादव निवासी दुलदुला क्षेत्र के होना बताएं गाड़ी के पीछे बैठा अशोक यादव प्लास्टिक बोरी में कुछ रखा था। पुलिस द्वारा नारकोटिक्स एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुए उनके वाहन  बोरी में रखे सामान एवं शरीर की तलाशी ली गई। उनके कब्जे से बोरी के अंदर रखा तीन बड़े प्लास्टिक पन्नी से पैक पैकेट जिसमें करीब 3 किलो गांजा तथा  1295 नगदी, दो मोबाइल सेट बरामद हुआ, बरामद गांजा 3 किलो कीमती ₹30000 का गांजा परिवहन में उपयोग किया गया मोटर सायकल, दो मोबाइल सेट  कुल कीमती करीब 80000 रुपए का बरामद कर जप्त किया गया। आरोपी नंदकिशोर  उम्र 32 वर्ष निवासी पगुरा टांगर थाना दुलदुलला एवं अशोक यादव निवासी बस स्टैंड के पास दुलदुला थाना दुलदुला जिला जशपुर को धारा- 20 ,बी,नारकोटिक्स एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया।