समाज में शर्मिंदगी का डर : नाबालिग से दुष्कर्म के बाद आत्महत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

Advertisements
Advertisements

मृतिका द्वारा किट नाशक जहर सेवन की गई थी जिसकी इलाज के दौरान अस्पताल में हुई मृत्यु एवं एक पीड़िता जो अभी भी इलाजरत है अस्पताल में

समदर्शी न्यूज़ जांजगीर-चाम्पा, 5 सितंबर/ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि मृतिका नबालिक बालिका जहर सेवन उपरान्त इलाज के दौरान जिला अस्पताल जांजगीर में मृत्यु होने से थाना जांजगीर पुलिस द्वारा मर्ग जांच कर पंचनामा कार्यवाही में लिया गया। जांच दौरान पाया गया कि नाबालिक बालिका मृतिका एवं पीड़िता को आरोपी पालेश्वर कंवर एवं भोजराम श्रीवास दोनो निवासी जर्वे थाना नगरदा द्वारा प्रेम जाल में फंसाकर आरोपी पालेश्वर द्वारा मृतिका के साथ दैहिक शोषण करना मोहल्ले के कुछ लोगो के द्वारा जानने से मृतिका एवं पीड़िता दोनो को आरोपी के द्वारा उकसाने के कारण मृतिका एवं पीड़िता के द्वारा लोक लाज के डर से जहर सेवन करने से एक की मृत्यु होना जिस पर थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 694/2024 धारा 107,65, 3 (5) बीएनएस एवं 4, 6 पास्को एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर- चाम्पा के निर्देशन में तत्काल जांजगीर पुलिस द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया कथनानुसार आरोपी पालेश्वर कंबर एवं भोजराम श्रीवास दोनो निवासी जर्वे थाना नगरदा के विरूद्ध अपराध धारा सदर का साक्ष्य पाये जाने से हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया जिन्होने अपने अपने कथन में मृतिका और पीड़िता के साथ प्रेम संबंध बनाकर दैहिक शोषण करना मृतिक के मोहल्ले वालो को जानकारी होने पर उनको आत्म हत्या के लिए उत्प्रेरित करना जुर्म स्वीकार कियें जाने से तथा मृतिका एवं पीड़िता से बात करने के लिए उपयोग किये गये मोबाईल को तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को मृतिका के घर के पास छोडकर भाग जाने से मोटर सायकल पल्सर को बरामद किया जाकर आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 04.09.2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में निरी. प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर, सहायक उप निरीक्षक राम प्रसाद बघेल, प्रधान आरक्षक राकेश तिवारी एवं आरक्षक वीरेंद्र भैना का सराहनीय योगदान रहा।

आरोपी (01) पालेश्वर कंवर उर्फ आतिश उम्र 24 साल निवासी वार्ड नं 05 बस स्टैण्ड के पास जर्वे थाना नगरदा जिला सक्ति (02) भोजराम श्रीवास उर्फ रिक्की सेन उर्फ विक्की उम्र 24 साल निवासी वार्ड नं 07 कोरबा पारा जर्वे थाना नगरदा जिला सक्ति के विरूद्ध धारा 107, 653 (5) बीएनएस एवं 4, 6 पास्को एक्त के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!