बैहामुड़ा उचित मूल्य दुकान में लाखों का राशन गबन : सचिव और विक्रेता गिरफ्तार, रिमांड पर भेजे गये जेल !

बैहामुड़ा उचित मूल्य दुकान में लाखों का राशन गबन : सचिव और विक्रेता गिरफ्तार, रिमांड पर भेजे गये जेल !

September 5, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ रायगढ़, 05 सिंतबर / थाना घरघोड़ा में खाद्य निरीक्षक श्रीमती प्राची सिन्हा (35 वर्ष) ने दिनांक 4 सितंबर 2024 को एक आवेदन प्रस्तुत कर ग्राम पंचायत बैहामुड़ा की शासकीय उचित मूल्य दुकान में गबन का मामला दर्ज कराया। दुकान जिसका संचालन सचिव अशोक चौहान और विक्रेता गजानंद पटेल द्वारा किया जाता है, शासकीय उचित मूल्य दुकान में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं पाई गईं हैं।

शिकायतकर्ता संतोष कुमार राठिया निवासी बैहामुड़ा की शिकायत पर खाद्य निरीक्षक श्रीमती प्राची सिन्हा द्वारा दिनांक 02 अगस्त 2024 को उचित मूल्य दुकान का की गई। जांच के दौरान श्रीमती सिन्हा ने पाया कि दुकान से 94.28 क्विंटल चावल, 15.04 क्विंटल चना, 9.25 क्विंटल शक्कर और 22.14 क्विंटल नमक, जिसका बाजार मूल्य लगभग 5,20,003.57 रुपए है, जिसका वितरण लाभार्थियों को नहीं किया गया और उसे गबन कर लिया गया। इसके अतिरिक्त, राशन कार्ड धारक स्वर्गीय साधमोती के राशन कार्ड का उपयोग उनकी मृत्यु के 6 महीने बाद तक किया गया।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 316(5) बी.एन.एस. 3,7 ई.सी. एक्ट के अंतर्गत अपराध क्रमांक 258/2024 में मामला दर्ज किया और जांच के बाद आरोपियों अशोक चौहान (52 वर्ष) और गजानंद पटेल (43 वर्ष) को आज दिनांक 05 सिंतबर 2024 को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया। दोनों आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया है और उनके खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मिलने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया, मामले की आगे की जांच जारी है।