रायगढ़ पुलिस का सघन अभियान : किरायेदारों और फेरीवालों की कड़ी जांच, सुरक्षा के लिए मकान मालिकों को निर्देश

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ रायगढ़, 05 सिंतबर / रायगढ़ पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से विशेष अभियान के तहत जिले के सभी थाना क्षेत्रों में किरायेदारों और फेरीवालों की सघन जांच की। एसपी श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन और एडिशनल एसपी श्री आकाश मरकाम के मार्गदर्शन में इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया, जिसमें किरायेदारों के पहचान पत्रों और उनके मूल निवास स्थान की जांच की गई, साथ ही उनके आजीविका के स्रोत की भी विस्तृत जानकारी ली गई।

पुलिस ने मकान मालिकों को सख्त हिदायत दी है कि वे किरायेदारों को मकान देने से पहले उनकी पूरी जानकारी थाने में अनिवार्य रूप से दें। यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि किराये पर रहने वाले व्यक्ति की पृष्ठभूमि संदिग्ध न हो। इसके अलावा पुलिस ने मकानों में रह रहे लोगों की गतिविधियों पर नजर रखने और समय-समय पर जांच में सहयोग करने का भी आग्रह किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि किरायेदार/मकान मालिक ऑनलाइन https://www.cgpolice.gov.in/ सिटीजन सर्विस के जरिए भी किरायेदार की जानकारी दे सकतें है। यह अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा, ताकि जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा सके और अवांछित तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा सके।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!