रिश्तों के बंधन टूटे, खून बहा : चाचा पर हमला करने वाले भतीजे को पुलिस ने हत्या का प्रयास के आरोप में किया गिरफ्तार….जाने पुर मामला

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ अम्बिकापुर, 8 सितंबर/ सरगुजा पुलिस द्वारा गंभीर अपराधों मे संलिप्त आरोपियों पर लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर धरपकड़ की जा रही हैं। इसी क्रम मे मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थिया मीला बाई साकिन पुहपुटरा थाना लखनपुर द्वारा दिनांक 13/08/24 को थाना लखनपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि घटना दिनांक 12/08/24 को प्रार्थिया अपने महिला साथी के साथ बहिन दामाद बलवंत दास के खेत में रोपा लगाने चिलबिलपारा गए थे। शाम को बहिन दामाद बलवंत दास अपने घर चिलबिलपारा से पुहपुटरा जाने वाली रोड़ में खाद लेकर बहरा खेत की ओर आ रहा था।

इसी दौरान बलवंत दास का भतीजा करम दास पीछे से टांगी लेकर दौड़ते हुए बलवंत दास को जान से मारने की नीयत से टांगी से सर में गंभीर चोट कारित कर दिया जिससे बलवंत दास जमीन में गिरा दिया और पुनः आरोपी द्वारा गाली गलौज करते हुए जिंदा नही छोड़ने की बात बोलते हुए टांगी से लगातार गंभीर चोट कारित कर मौक़े से फरार हो गया। बाद में आहत बलवंत दास कों लखनपुर ईलाज हेतु ले गए थे जो बाद में अग्रिम ईलाज हेतु जिला अस्पताल अम्बिकापुर ले गए, ड्यूटी डॉक्टर द्वारा आहत के अग्रिम ईलाज हेतु रायपुर रेफर किये जाने पर आहत को रायपुर ले जाया गया था, मामले में प्रार्थिया के रिपोर्ट पर मामले में अपराध क्रमांक 196/24 धारा 109, 238 (क) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा प्रार्थी एवं मामले के गवाहों का कथन लेकर घटनास्थल निरीक्षण कर मामले के आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था, इसी दौरान मामले के आरोपी करम दास द्वारा माननीय न्यायालय के समक्ष समर्पण किये जाने के पश्चात पुलिस टीम द्वारा आरोपी करम दास को गिरफ़्तार कर पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम करम दास उम्र 30 वर्ष साकिन पुहपुटरा चिलबिलपारा थाना लखनपुर का होना बताया।

आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर बताया कि आरोपी करम दास एवं आहत बलवंत दास का मकान अगल बगल में ही हैं घटना दिनांक 12/08/24 कों आरोपी अपने खेत से काम कर घर वापस आया था इसी दौरान आहत बलवंत दास आरोपी को पौधा उखाड़ देने की बात को लेकर गाली गलौज करने लगा तब आरोपी अपने घर के अंदर चला गया, कुछ देर गाली गलौज करने के बाद चाचा बलवंत दास चला गया और आरोपी करम दास भी अपने खेत तरफ चला गया, पहले भी आहत द्वारा आरोपी को कुछ कुछ चोरी कर लेने की बात बोलकर गाँव में बदनाम करने की बात से आरोपी नाराज रहता था।

इसी बात को लेकर बलवंत दास कों खोजने खेत तरफ गया था, जो अपने चाचा को खेत तरफ जाता देखकर मौक़े पर जाकर टांगी से आहत को गंभीर चोट कारित कर मौक़े से फरार हो जाना स्वीकार किया गया, आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त टांगी एवं घटना के दौरान पहना गया कपड़ा बरामद किया गया है, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार आरोपी को पुलिस अभिरक्षा से न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता हैं, आहत ईलाज दौरान फौत कर गया है, प्रकरण में आरोपी के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी लखनपुर निरीक्षक अश्वनी सिंह, आरक्षक दशरथ राजवाड़े, जानकी राजवाड़े, अमरेश दास शामिल रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!