जशपुर : नारी सुरक्षा और साइबर जागरूकता को लेकर वृहद कार्यक्रम, महिला सुरक्षा और साइबर अपराधों से बचाव के लिए पत्थलगांव विधायक और पुलिस अधीक्षक ने महिलाओं को किया जागरूक
September 9, 2024पुलिस अधीक्षक द्वारा जागरूकता एवं नारी सशक्तीकरण के संबंध में विस्तार से बताया गया,
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा अभिनित प्रेरक शॉर्ट फिल्म गोमती, वन टू का फोर इत्यादि दिखाया गया,
उपस्थित लोगों को “नोनी रक्षा रथ” के कार्य एवं महिला सुरक्षा हेतु हेल्पलाईन नंबर – 9479128400 के बारे में दी गई जानकारी
समदर्शी न्यूज़ जशपुर, 9 सितंबर/ नारी सुरक्षा एवं सायबर जागरूकता को लेकर पत्थलगांव के मैरिज गार्डन में दिनांक 08.09.2024 को वृहद कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण, पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी , विधार्थीगण एवं वृहद संख्या में आमजन उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का आगमन पश्चात् दीप प्रज्जवलन कर उनका स्वागत किया गया। पत्थलगांव के जोगपाल स्कूल के विधार्थियों द्वारा गणेश वंदना पर शानदार प्रस्तुती की गई एवं नोनी रक्षा दल द्वारा क्षेत्रों में जाकर जिस प्रकार महिलाओं से संबंधित विषयों पर कार्य कर रही है, उसका शानदार तरीके से नाटकीय दृश्य प्रस्तुत विद्यार्थियों द्वारा किया गया।
पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमती साय ने कार्यक्रम को संबोधित कर महिलाओं के उत्थान के संबंध में शासन द्वारा किये जा रहे विभिन योजनाओं के बारे में जानकारी दिया गया, उनके द्वारा कहा गया कि नारी सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ाना प्रथम उद्देश्य होना चाहिये। वर्तमान परिप्रेक्ष्य में मनुष्य जीवन जीने के लिये आत्मनिर्भर होना अत्यंत आवशयक है, नारी शक्ति आज हमारे देश में बड़े-बड़े उद्योग एवं बड़े पदों पर कार्य कर रही हैं। उन्होनें अपने स्वयं के बारे में उदाहरण देते हुये बताया कि एक छोटे से ग्राम में रहने वाली बेटी देश की सांसद भी जा चुकी है। आज की महिलायें बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है। मैं देश के अनेकों दूर-दराज एवं विभिन्न जगहों पर गई हूं और लोगों को समझने का प्रयास किया है।
विधायक द्वारा कहा गया कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी सफलता की परचम लहरा रही है, मैं वीर रस की प्रशंसक हूं, महिलाएं अपने भीतर ओज भरे और अपनी भूमिका का निर्वहन वीरता के साथ करे। जशपुर जिले में पुलिस अत्यंत सजग होकर बहुत अच्छा कार्य कर रही है एवं एक सजग प्रहरी की तरह अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए संवेदनशील होकर कार्य कर रही है।
पुलिस अधीक्षक जशपुर शशिमोहन सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि महिलायें एवं बालिकायें जागरूक होकर महिला अत्याचार, घरेलू हिंसा के विरूद्ध आवाज उठायें, उन्हें तत्काल पुलिस सहायता मिलेगी। उनके द्वारा अपने अभिनय किये गये प्रेरक शॉर्ट फिल्म गोमती, वन टू का फोर इत्यादि दिखाकर उपस्थित लोगों को जागरूक किया गया। फिल्में जो दिखाई गई है वह सभी फिल्मों में आमजनों को होने वाली परेशानियों पर फिल्माया गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा ग्राउंड लेवल पर महिलाओं को जागरूक करने की आवश्यकता बताये और इससे संबंधित आरोपियों को सजा दिलाने हेतु आगे आना होगा बताये। पुलिस अधीक्षक द्वारा “नोनी रक्षा रथ” के बारे में एवं हेल्पलाईन नंबर 9479128400 के बारे में विस्तारपूर्वक बताते हुये 24 घंटे कॉल करके मदद ली जा सकती है।
नोनी रक्षा रथ की नेतृत्वकर्ता एसडीओपी बगीचा श्रीमती निमिषा पाण्डेय ने बताया कि आजकल सभी लोग सोशल मीडिया का प्रयोग करते हैं, सोशल मीडिया जैसे-इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सअप पर सिक्योरिटी पासवर्ड के साथ सावधानी से प्रयोग करने हेतु बताया गया। अनजान लिंक, फ्रेड रिक्वेस्ट व काॅलिंग से बचने हेतु कहा गया। निजी जानकारी एवं फोटो वीडियो किसी को भी शेयर नहीं करने हेतु कहा गया। सस्पेक्टेड लिंक को क्लिक नहीं करने हेतु कहा गया, बाहर पढ़ रहे बच्चों या सदस्यों की लोकेशन जानने के लिये उनके मोबाईल पर जीपीएस लोकेटर डाउनलोड करने हेतु सलाह दी गई। मोबाईल पर फेस लॉक या फिंगरप्रिंट लगाकर ना रखें, अपने घर के पारिवारिक सदस्य का नंबर हमेशा डायल करके इमरजेंसी के तौर पर रख सकते हैं। कार्यक्रम का उद्देष्य नारी सुरक्षा एवं सायबर जागरूकता को वृहद रूप से जन-जन तक पहुंचाना जशपुर पुलिस का उद्देश्य है। छोड़खानी होने से परेशान होने पर तत्काल हेल्पलाईन नंबर 9479128400 में कॉल करके 24 घंटे मदद ली जा सकती है।
कार्यक्रम में जनप्रतिधि श्री गुप्ता ने कहा कि आज शिक्षा हो या राजनीति हर क्षेत्र में पुरूषों की तुलना में महिलायें बहुत आगे हैं, महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर घटना का सहभागी न बनें एवं अपराधों को छिपाने का प्रयास न करें, अंधविष्वास के चक्कर में नहीं पड़ने की सलाह दी गई। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी प्रवीण अग्रवाल के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमती साय, पुलिस अधीक्षक जशपुर शशिमोहन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी, एसडीओपी पत्थलगांव धुर्वेश कुमार जायसवाल, एसडीओपी बगीचा श्रीमती निमिषा पाण्डेय, श्रीमती रेखा सिंह, श्रीमती रीना गर्ग, जनप्रतिनिधिगण श्री गुप्ता, अनिल मित्तल, हरजीत सिंह भाटिया, मनीष अग्रवाल, अवधेष गुप्ता, अंकित बंसल, सुरेन्द्र बेसरा, रोशन प्रताप सिंह, सुरेश साहू, श्रीमती रेणू विष्वास, श्रीमती भुनेष्वरी बेहरा, थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक विनित पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण, पत्रकारणगण एवं अन्य नागरिक उपस्थित थे।