आपरेशन विश्वास : यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर शिकंजा कसा, अगस्त माह में 714 मामले दर्ज, 6.5 लाख रुपये का जुर्माना

आपरेशन विश्वास : यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर शिकंजा कसा, अगस्त माह में 714 मामले दर्ज, 6.5 लाख रुपये का जुर्माना

September 11, 2024 Off By Samdarshi News

जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा “आपरेशन विश्वास” के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर माह अगस्त 2024 में की गई सख्त करवाई

विगत वर्षों की तुलना में इस वर्ष माह अगस्त में यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों के ऊपर कार्यवाही में अभूतपूर्व वृध्दि

इस वर्ष अगस्त माह में शराब पीकर वाहन चलाने वाले कुल 38 लोगों के विरुद्ध किया गया कार्यवाही, जिसमें कुल ₹4,20,000 अर्थदंड से किया गया है दंडित

इसी क्रम में नाबालिक बालकों को वाहन चालन करते हुए पकड़े गए 27 प्रकरण में ₹37,000 समन किया गया वसूल

दोपहिया वाहन में तीन सवारी चलने वाले 649 प्रकरण में ₹1,95,200 समन शुल्क किया गया वसूल

माह अगस्त 2024 में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 714 प्रकरण में ₹6,52,200 समन शुल्क किया गया वसूल

समदर्शी न्यूज़ बलौदाबाजार-भाटापारा, 11 सितंबर/ पुलिस द्वारा “आपरेशन विश्वास” के तहत यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध लगातार सख़्ती से कार्यवाही की जा रही हैं, सांथ ही जिले में सड़क दुर्घटनाओ की रोकथाम, सुगम एवं सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था के लिए यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालको पर सख्त कार्यवाही करने हेतु यातायात पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। माह अगस्त में की गई कार्यवाही के अनुसार, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के ऊपर विगत वर्षों की तुलना में इस वर्ष 2024 माह अगस्त में लगातार एवं ज्यादा कार्यवाही किया गया है।

● शराब पीकर वाहन चलाने वाले प्रकरणों में अगस्त माह की तुलनात्मक जानकारी के अनुसार वर्ष 2021 में 03 प्रकरण में ₹30,000, वर्ष 2022 में निरंक, वर्ष 2023 में 04 प्रकरण में ₹42,000 तथा इस वर्ष 2024 माह अगस्त में 38 प्रकरण में ₹4,20,000 का अर्थदण्ड से दंडित किया गया है

● नाबालिक बालकों द्वारा वाहन चलाने संबंधी प्रकरणों में अगस्त माह की तुलनात्मक जानकारी के अनुसार वर्ष 2021 में 01 प्रकरण में ₹5,000, वर्ष 2022 में 14 प्रकरण में ₹13,000, वर्ष 2023 में 10 प्रकरण में ₹56,000 तथा इस वर्ष 2024 माह अगस्त में 27 प्रकरण में ₹37,000 समन शुल्क वसूल किया गया है

● दोपहिया वाहन मे तीन सवारी चलने संबंधी प्रकरणों में अगस्त माह की तुलनात्मक जानकारी के अनुसार वर्ष 2021 में 565 प्रकरण में ₹1,13,000, वर्ष 2022 में 593 प्रकरण में ₹1,80,000, वर्ष 2023 में 168 प्रकरण में ₹51,500 तथा इस वर्ष 2024 माह अगस्त में 649 प्रकरण में ₹1,95,200 समन शुल्क वसूल किया गया है

● इस प्रकार यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर अगस्त माह में की गई कार्यवाही की तुलनात्मक जानकारी के अनुसार वर्ष 2021 में 569 प्रकरण में ₹1,48,000, वर्ष 2022 में 607 प्रकरण में ₹1,93,000, वर्ष 2023 में 182 प्रकरण में ₹1,49,500 तथा इस वर्ष 2024 माह अगस्त में 714 प्रकरण में ₹6,52,200 समन शुल्क वसूल किया गया है

जिला बलौदाबाजार-भाटापारा यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमो के प्रति जागरूकता एवं यातायात नियमो के पालन हेतु सख़्ती से लगातार कार्यवाही की जा रही हैं। पुलिस आम नागरिकों से अपील करती हैं कि आप सभी यातायात के नियमों का पालन करें एवं जिले में सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था के लिए यातायात नियमों का सदैव पालन करें। पुलिस आपकी सेवा एवं सुरक्षा हेतु सदैव तत्पर हैं।