जशपुर में बस यात्रियों की सुरक्षा पर जोर, पुलिस ने बुलाई बैठक : बस संचालकों को सख्त निर्देश, यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करें
September 11, 2024पुलिस ने बस संचालकों को दिए सुरक्षा के निर्देश, हेल्पलाइन नंबर, फर्स्ट एड किट के साथ ड्राइवरों का मेडिकल चेकअप अनिवार्य
बस के आम दृष्टिगोचर स्थल पर महिला, बालक एवम अन्य विभिन्न हेल्पलाईन नंबर एवं आपातकालीन हेल्पलाईन नंबरों की सूची चस्पा करने हेतु कहा गया,
लंबी दूरी चलने वाली बसों में अनिवार्य रूप से 02 ड्राईवर रखने एवं समय-समय पर मेडिकल चेकअप कराने हेतु कहा गया।
समदर्शी न्यूज़ जशपुर, 11 सितंबर/ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी एवं एसडीओपी जशपुर चंद्रशेखर परमा द्वारा दिनांक 10.09.2024 को पुलिस कार्यालय जशपुर के सभागार में जशपुर के बस संचालकों/एजेंटों की मीटिंग ली गई। सुरक्षा मानकों एवं यातायात नियमों का पालन करने निर्देश दिया गया।
बस संचालकों को यातायात नियमों का समुचित पालन करने हेतु कहा गया, उनके वाहनों में फर्स्ट एड किट, सीपीआर देना, फायर इंस्टीगुसर अनिवार्य रूप से रखने हेतु कहा गया एवं इसके संचालन के लिये अग्निशमन विभाग से मिलकर प्रशिक्षित किया जावेगा। वाहन में कार्य कर रहे कर्मचारियों का समय-समय पर नेत्र परीक्षण, मेडिकल चेकअप भी कराया जावे। इस बात का ध्यान रखा जावे की बस में चलने वाले स्टाफ यात्रा के दौरान नशापान न करें।यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा का ध्यान रखें। लंबी दूरी वाले बसों में अनिवार्य रूप से 02 ड्राईवर रखने हेतु कहा गया। वाहनों में क्षमता से अधिक सवारी न बैठाएं, समय समय पर वाहन का फिटनेस कराएं।
मीटिंग में बस संचालकों/ एजेंट से यात्रियों के सुरक्षा और सुविधा के संबंध में सुझाव भी आमंत्रित किया गया, जिस पर संबंधित विभाग/एजेंसी से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्रवाई कार्यवाही करने की बात कही गई। बस स्टैंड में पार्किंग/शौचालय छिप जाता है इस रूट को क्लियर एवं दृष्यमान रखने हेतु कहा गया।
बस के प्रवेश द्वार में ही महिला हेल्पलाईन नंबर, चाईल्ड हेल्पलाईन नंबर, आपातकालीन नंबर एवं पुलिस अधिकारियों सहित पुलिस कंट्रोल रूम का नंबर अनिवार्य रूप से चस्पा करने हेतु कहा गया ताकि विषम परिस्थिति में आमजन को तत्काल सुविधा मिल सके।
उक्त मीटिंग में एसडीओपी जशपुर चंद्रशेखर परमा, रक्षित निरीक्षक अमरजीत खूंटे, निरीक्षक रविशंकर तिवारी एवं बस संचालक प्रदीप गुप्ता, सुनील मिश्रा, नंदकिशोर गुप्ता, सुमित सोनी, नंद कुमार सिंह, मो. नासिम अली, योगेश सिंह, शंकर गुप्ता, मो. अफताब हुसैन, मो. जुनैद आलम, मो. अब्दुल सरवर, राहुल चैरसिया, अमरदीप कुजूर इत्यादि उपस्थित रहे।